‘पैसों से ग़रीब, दिल से अमीर’: अपनी प्लेट से कुत्तों को खाना खिला रहे बूढ़े भिखारी ने मन मोह लिया

Akanksha Tiwari

कुछ पैसों से अमीर होकर दिल के ग़रीब होते हैं. कुछ पैसों से ग़रीब होकर दिल के अमीर होते हैं. दोनों ही चीज़ों में एक इंसान की इंसानियत और दरियादिली मायने रखती है. कलयुग के दौर में सोशल मीडिया पर इंसानियत और दरियादिली भरा एक वीडियो ख़ूब शेयर किया जा रहा है. 

jagran

ये वीडियो एक भिखारी का है. जो अपनी प्लेट में स्ट्रीट डॉग्स को खाना खिला रहा है. भूखे कुत्ते आराम से खा सकें. इसलिये बूढ़ा भिखारी ज़मीन पर बैठ जाता है. मन भावुक कर देने वाले इस वीडियो को IFS ऑफ़िसर Susanta Nanda ने शेयर किया है. जिसका कैप्शन है ‘पैसों से ग़रीब, दिल से अमीर.’ 

जो बूढ़ा व्यक्ति ख़ुद भीख मांग कर अपना दिन व्यतीत करता है, उसने कुत्तों का पेट भर कर इंसानियत का परिचय दिया है. ख़ास बात ये है कि अगर आपने एक बार वीडियो देखा, तो कई बार क्लिप प्ले करके देखेंगे और इस बुज़ुर्ग को सैल्यूट किये बिना नहीं रह पाएंगे. 

 Life के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं