देश में चल रहे लॉकडाउन के चलते कहीं आने-जाने पर पाबंदी है. इसके चलते सारे टूरिस्ट प्लेसेज़ वीरान हो गए हैं. ऐसे समय में लोगों का सबसे अच्छा दोस्त इंटरनेट बन गया है क्योंकि यही तो है जो हमें देश-दुनिया से जोड़े है. इसके ज़रिए हम अपनी पसंदीदा जगह के बारे में पता कर सकते हैं. अब इंटरनेट पर पांच नदियों के शहर अमृतसर का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो क्लिप को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया है. इसका कैप्शन दिया है,
वरिष्ठ पत्रकार रवींद्र सिंह रॉबिन और टीम के द्वारा इस वीडियो को अमृतसर ज़िला प्रशासन के लिए बनाया गया है. इस वीडियो को एक प्रेरणादायक संदेश के साथ शेयर किया है. हम सभी को #Covid19 के ख़िलाफ़ इस युद्ध में साथ लड़ने की ज़रूरत है. इसलिए सभी नियमों और विनियमों का पालन करके कोरोना योद्धाओं की मदद करें. आइए ऐसा पंजाब के लिए भी करें. हम ये युद्ध जीतेंगे!
वीडियो की शुरुआत रात में जगमगाते गोल्डन गेट से होते हुए स्वर्ण मंदिर के एरियल शॉट को दिखाया है. इसमें अमृतसर रेलवे स्टेशन, टाउन हॉल, सड़कें, बाज़ार, वॉर मेमोरियल और सुरम्य खालसा कॉलेज की झलक है. ये क्लिप जगमगाते स्वर्ण मंदिर के अद्भुत शॉट के साथ ख़त्म होती है.
3 मई को पोस्ट की गई इस क्लिप को 14,000 से अधिक बार देखा जा चुका है और 1,200 बार लाइक किया गया है.
Life से जुड़े आर्टिकल ScoopWhoop हिंदी पर पढ़ें.