5 सेकंड में गुलाबों में छुपी लाल अंगूठी ढूंढ कर दिखाओ, नहीं तो इस Valentine’s Day अकेले रह जाओगे

Shankar

फरवरी का महीना है. इसलिए वेलेंटाइन वीक का खुमार हर युवा के सिर चढ़ कर बोल रहा है. लव बर्ड्स एक-दूसरे को गिफ़्ट करने के लिए बाज़ार से खूब खरीदारी कर रहे हैं. वेलेंटाइन वीक हो और लड़के अपनी प्रेमिका को कोई मंहगा सा गिफ़्ट ना दे, ऐसा हो ही नहीं सकता? तो अगर आप भी अपने चाहने वाले प्रेमी / प्रेमिका को कुछ गिफ़्ट करना चाहते हैं, तो गिफ़्ट करते समय आप ये मज़ेदार तरीका अपना सकते हैं.

तो चलिए, हमारे साथ एक गेम खेलिए और जीत कर बताइये. अगर आप इस खेल को जीत जाते हैं, तो आपको आपकी प्रेमिका खूब सारा प्यार देगी. तो अब आप तैयार हैं न?

वेलेंटाइन के मौके पर गिफ़्ट करने के लिए किसी के पास एक माणिक की लाल रंग की अंगूठी थी, मगर वो गुलाबों से सजे इस बिस्तर में कहीं खो गई है. अब वो इन लाल रंग के गुलाबों के बीच मिल नहीं रही. चुनौती ये है कि पांच सेकंड में जो इसे ढूंढ लेगा, अंगूठी उसकी होगी.

चो चलिए जल्दी ढूंढिये. क्या आपको कहीं दिखी ये अंगूठी?

अगर अब भी नहीं ढूंढ पा रहे हैं, तो यहां क्लिक करें और आसानी से जवाब जानें.

हां, सही पकड़े हैं. अंगूठी आपने ढूंढ तो ली, मगर जनाब समय सीमा पार कर दी आपने. चलिए कोई नहीं, अब ये अंगूठी आपकी हुई. जाइये और वेलेंटाइन डे पर अपनी प्रेमिका को ये प्यारा तोहफ़ा गिफ़्ट करिये और अपना वेलेंटाइन एन्जॉए कीजिए.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं