इस फ़ोटो में छिपे सांप को तलाशने में बड़े-बड़े लोग फ़ेल हो गए, आप भी ट्राई कर के देख लीजिये

J P Gupta

ऑस्ट्रेलिया में जंगली जानवर घर के बाहर और अंदर कभी भी दिखाई दे जाते हैं. जो लोग वहां रहते हैं या फिर गए होंगे उन्हें इसका पता होगा. ऑस्ट्रेलिया से एक फ़ोटो आई है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में भी एक जानवर छुपा बैठा है, जिसे तलाशने की कोशिश में अधिकतर लोग फ़ेल हो रहे हैं.  

इस फ़ोटो को Snake Catcher Victoria Australia नाम के फ़ेसबुक पेज पर शेयर किया गया है. इसमें दो बच्चे जंगल में घूमते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान वो एक ख़तरनाक सांप के पास से गुज़रते हैं.

इस सांप ने अपने आप को आस-पास के वातावरण में ऐसे ढाल(Camouflage) लिया है कि आप उसे पहली नज़र में तो पकड़ ही नहीं सकते. सोशल मीडिया पर लोग इसमें छुपे सांप को ढूंढते हुए अपना सिर खुजलाते दिखाई दे रहे हैं.

इस पोस्ट के मुताबिक, तस्वीर में दिखने वाला सांप बहुत ही ज़हरीला है. इसे सोशल मीडिया पर लोगों को जागरुक करने के लिए शेयर किया गया है. पोस्ट में ये बताया गया है कि लोगों को जंगलों में ट्रेकिंग करते समय ख़तरनाक जानवरों से बच कर रहना चाहिए.

अगर आप भी अभी तक इस तस्वीर में सांप को नहीं तलाश पाए हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये बच्चों की दाईं तरफ़ घास में छुपा बैठा है.

आपको इसे खोजने में कितना वक़्त लगा?

Life से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं