इस तस्वीर में एक अजीब बात है, जिस पर गौर करने वाला जीनियस कहलाएगा

Shankar

अगर आप मान रहे हैं कि ये हाथों की एक साधारण सी दिखने वाली फ़ोटो है, तो जनाब गौर से देखिये क्योंकि ये बहुत ही असाधारण है. इस तस्वीर में दाहिने हाथ की उंगलियां बांये हाथ की उंगलियों से थोड़ी अलग हैं. चलिए एक बार फिर से ग़ौर से देख लीजिए. दिखा? पहली दफ़ा मुझे भी इन दोनों हाथों में कुछ भी अंतर नहीं दिखा था, लेकिन गौर से देखने पर पता चला कि ‘दया कुछ तो गड़बड़ है’.

दरअसल, इस फ़ोटो के दाहिने हाथ की उंगलियों का शीर्ष भाग देखने पर आपको पता चलेगा कि इन पर पोर (Creases) हैं ही नहीं.

इस फ़ोटो को एक reddit यूज़र rdelly_21 ने पोस्ट किया है. ये हाथों की तस्वीर उसी के भाई की है. उसने कैप्शन दिया है- मेरे भाई की दाहिने हाथ की दो बीच वाली उंगलियों के शीर्ष भाग पर एक भी पोर नहीं है.

उसके बाद से सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायलर हो गई. कुछ लोग तो ये कहने लगे कि ये दोनों हाथ आपस में जुड़े हुए होंगे.

सबसे खास बात ये है कि जिन दोनों उंगलियों पर पोर नहीं है, वह वहां से अपनी उंगलियों को मोड़ भी नहीं सकता है. गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने उस शख़्स को Joint Disorder Arthrogryposis विकार से ग्रस्त बताया है. इसमें उंगलियां मुड़ नहीं पाती हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं