पुलिस की गाड़ी का साइरन सुनते ही जमा हो जाते हैं कई Stray Dogs, क्योंकि ये उनके खाने की घंटी है

Akanksha Tiwari

लॉकडाउन में कई लोग सड़क के आवारा कुत्तों का सहारा बन कर उन्हें खाना खिला रहे हैं. इन्हीं नेक और दयावान लोगों में चंडीगढ़ की पुलिस भी है. सोशल मीडिया पर शेयर किया गया चंडीगढ़ पुलिस का ये वीडियो सबका दिल जीत रहा है. 

वीडियो Tribune पत्रकार अमित शर्मा ने शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि पुलिस की गाड़ी का साइरन सुन कई कुत्ते आस-पास जमा हो जाते हैं. वो गाड़ी में से पुलिस के उतरने का इंतज़ार कर रहे हैं. गाड़ी रुकती है. इसके बाद पुलिसवाला उन्हें कुछ खाने के लिये देता है. वीडियो से साफ़ ज़ाहिर है कि साइरन सुन ये कुत्ते इस बात का अंदाज़ा लगा लेते हैं कि इनका खाना आ गया था. 

कैप्शन में पत्रकार ने ये भी बताया कि जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है. Industrial Area पुलिस स्टेशन की पुलिस इन कुत्तों को खाना खिला रही है. कितनी अच्छी बात है न कि दुख की इस घड़ी में कुछ लोग इंसानों के साथ-साथ जानवरों का भी ख़्याल रख रहे हैं. 

इस पुलिस वालों को सलाम! 

News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं