‘रसायन विज्ञान’ के छात्र पीरियॉडिक टेबल के पहले 30 तत्वों को याद करने का दर्द समझ सकते हैं. कई छात्र अब इस दर्द से बाहर आ चुके हैं. वहीं कुछ छात्र अभी इस मुसीबत से गुज़र रहे हैं. हांलाकि, अब किसी को भी टेंशन लेने की ज़रूरत नहीं है.
इंटरनेट पर एक देसी टीचर ने केमेस्ट्री छात्रों के लिये बेहतरीन जुगाड़ खोज निकाला है. इस जुगाड़ के ज़रिये केमेस्ट्री स्टूडेंट्स के लिये पीरियॉडिक टेबल के पहले 30 तत्वों को याद करना आसान रहेगा. टीचर का नाम अजय यशपाल है, जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है. वीडियो में वो स्टूडेंट्स को यूनिक तरीक़े से D और F ब्लॉक को याद करना सीखा रहे हैं.
‘Y Zr Nb Mo Tc Ru Rh Pd Ag Cd’ के लिए, वो ‘ये ज़िंदगी नहीं मोहब्बत तुम्हारी रो रो कर पुकारेगी आज चांदनी.’ कोरोना वायरस की वजह से छात्र बाहर पढ़ने नहीं जा पा रहे. इसलिये ये शिक्षक ऑनलाइन माध्यम से बच्चों को पढ़ाने की कोशिश कर रहे है. टीचर का ये अंदाज़ सच में बहुत ही बढ़िया है. हमारे टाइम में ऐसे टीचर कहां थे.
Life के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.