अगर बचपन में बादलों में अलग-अलग आकृति ढूंढते थे तो ये 9 तस्वीरें उन्हीं यादों में ले जाएंगी

Kratika Nigam

बचपन में हम सबने खुले आंगन में लेटकर आसमान को ख़ूब निहारा है. कभी उसमें बनने वाली आकृति में खो गए हैं तो कभी उसके टिमटिमाते तारों को गिनने में लग गए हैं. ये उस समय का सबसे अच्छा टाइम पास होता था. आज भी जब समय मिलता है तो हम उस बचपन में जाने का मौक़ा छोड़ते नहीं हैं. ऐसे ही हैं कुछ आयरलैंड के Dublin के रहने वाले चिल्ड्रेंस बुक के इलस्ट्रेटर Chris Judge

Chris Judge
Chris Judge

Chris ने अपनी अद्भुत आर्ट के ज़रिए बादलों में बनने वाली आकृति को एक अलग रूप दे दिया, जिसे देखकर आप अपने बचपन में वापस चले जाएंगे. Chris ने इसे Twitter पर भी हैंडमेड डूडल के साथ पोस्ट किया है.

Chris ने Bored Panda को बताया,

मैं फ़ोटोग्राफ़्स पर ड्रॉइंग करता रहता हूं. मैं आमतौर पर न्यूज़पेपर को पढ़ने के बजाय उन पर ड्रॉइंग बनाता हूं. मैं सालों से फलों और सब्ज़ियों की तस्वीरें खींच रहा हूं, जिन्हें मैं किसी न किसी आकृति में बदल देता हूं. जब मैंने Procreate करना शुरू कर दिया, तो मैंने पाया कि मैं उनके चेहरे और अंगों को वास्तव में जल्दी से जोड़ सकता हूं. 
Chris Judge
Chris Judge

Chris की शानदार आर्ट को उनके Instagram अकाउंट पर देखा जा सकता है. Chris के ट्विटर पोस्ट को लगभग 16 हज़ार से ज़्यादा रीट्वीट और 78 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. 

Chris Judge
Chris Judge
Chris Judge
Chris Judge

Chris की आर्ट को देखने के बाद ट्विटर पर भी लोगों ने जमकर खुद की बनाई आर्ट भेजनी शुरू कर दी, जिन्हें आप देख सकते हैं.

Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं