दुनियाभर में कोरोना वायरस का क़हर जारी है. चीन से चला ये वायरस अब बाकि देशों पर भी भारी पड़ रहा है. हिंदुस्तान से भी अब इसके कई मामले सामने आने लगे हैं. इस वजह से कई इंटरनेशनल फ़्लाइट्स कैंसल कर दी गई हैं. लोगों को पब्लिक प्लेस पर न जाने की सलाह भी दी जा रही है. कोरोना वायरस ने देखते ही देखते दुनियाभर में ऐसी तबाही मचा दी है कि लोग घर से बाहर कदम रखने में भी डर रहे हैं.
इस ख़तरनाक वायरस का डर लोगों में किस तरह बसा हुआ है, इसका नज़ारा आप इन चंद तस्वीरों में देख सकते हैं:
1. Czech Republic में 5 मार्च को हुआ Biathlon World Cup भी बिना दर्शकों के संपन्न हुआ.
2. पेरिस के Louvre का ये नाज़ार निराश करने वाला है.
3. चीन का Beijing Daxing International Airport खाली पड़ा है.
4. Bali का The Ngurah Rai International Airport भी सूना-सूना है.
5. कोरोना की वजह से बर्लिन का The International Tourism Exchange भी रद्द कर दिया गया है.
6. ईरान के शॉपिंग सेंटर की ये फ़ोटो कोरोना के कारण फैली दहशत को बयां कर रही है.
7. इराक़ की Najaf मस्ज़िद में ऐसा दृश्य शायद ही कभी देखा गया होगा.
8. Milan के The Piazza Duomo में लोगों की जगह पक्षी दिखाई दे रहे हैं.
9. Beirut में चर्च की सफ़ाई जारी है.
10. कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण 6 मार्च, 2020 को मिकी में जापान और इक्वाडोर के बीच डेविस कप क्वालीफ़ायर बंद दरवाज़ों के बीच हुआ. दर्शक भी नहीं थे.
11. सिंगापुर का चर्च भी खाली पड़ा है.
12. स्पेन की La Caleta Beach पर लोग ही नहीं है.
13. साउथ कोरिया का भीड़-भाड़ वाला इलाक़ा भी सूनसान नज़र आ रहा है.
14. कभी London के Chinatown में रौनक हुआ करती थी.
15. न्यूयॉर्क में लोग बाहर निकलने से डर रहे हैं.
दुनिया के इन देशों का हाल देखने के बाद हम सभी को इसके प्रति ऐहतियात बरतने की ज़रुरत है, जितना हो सके घर पर रहें. ख़ुद को साफ़ रखें और शंका होने पर डॉक्टर से मिले.
Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.