कोरोना के चलते ये 8 लोग अपने प्रोफ़ेशन को छोड़ दूसरे काम करने को हैं मजबूर

Kratika Nigam

कोरोना वायरस का संकट जबसे देश पर मंडरा रहा है तबसे देश आर्थिक रूप से कमज़ोर हो चुका है. लोगों की नौकरियां चली गईं. व्यापार बंद हो गए. इसके चलते उन्हें अपना गुज़ारा करने के लिए दूसरे काम करना शुरू करना पड़ा.

हाल ही में फ़िल्म ‘ग़ुलाम’ के एक्टर की सब्ज़ी बेचने की ख़बर आई थी, वो अपने वीडियो में फ़िल्म ‘रईस’ का डायलॉग बोल रहे थे कि कोई ‘धंधा छोटा या बड़ा नहीं होता’. ये बात तो सही है, ऐसे ही कुछ मुंबई के लोग हैं जिनके इस संकट के दौर में बड़े-बड़े बिजनेस ठप्प हो गए और अब वो कुछ अलग काम करने को मजबूर हैं.  

1. कोरोना वायरस के चलते मुंबई की रहने वाली ब्यूटीशियन मधु सिंह के पार्लर में कस्टमर्स की कमी होने लगी. इसके चलते अपना घर चलाने के लिए उन्हें पार्लर को किराने की दुकान में बदलना पड़ा.

gulfnews

2. लॉकडाउन के चलते प्रोजेक्ट कम मिलने पर वसई की रहने वाली फ़्रीलांस इलस्ट्रेटर श्रुति राणे ने कप केक बनाना शुरू किया और अब ये भी उनकी आय का सोर्स बन गया है.

gulfnews

3. मुंबई की Entrepreneur रंजन देधिया हैंडमेड साबुन और बास्केट बनाने का काम करती थी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते कस्टमर्स की कमी हुई और उन्होंने अपने बिज़नेस को बदल दिया. अब वो हैंड-सैनिटाइज़र का बिज़नेस करती हैं.

gulfnews

4. फ़्रीलांस फ़ोटोग्राफ़र मुंबई के रहने वाले समीर जोशी ने काम की कमी होने पर सी फ़ूड बेचने का काम शुरू कर दिया. समीर थोक बाज़ार से मछली ख़रीदकर मुंबई में कस्टमर्स को मछली बेचते हैं.

gulfnews
gulfnews

5. मुंबई के टैक्सी ड्राइवर दीपक पाठक ने सवारियां कम मिलने के चलते अपनी टैक्सी में मास्क बेचने का काम शुरू कर दिया. अब वो टैक्सी में सवारियों को बिठाने की जगह मास्क बेचते हैं.

gulfnews

6. कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण ट्रैवल और टूर कंपनी में काम की कमी होने पर मुंबई की प्रणिता पाटिल ने घर पर टिफ़िन बनाने का काम शुरू किया है.

gulfnews

7. मुंबई के रहने वाले Lunch Home के को-ओनर और शेफ़ अमित हरलकर और Pest Control Firm के मालिक विक्रांत उगादे दोनों ने मिलकर मछली बेचने का काम शुरू किया. अब वो कस्टमर्स को कच्ची मछली पैक करके होम डिलीवरी करते हैं.

gulfnews

8. मुंबई के फ़िल्म निर्माता पुष्कर विश्वासराव और निमेश विश्वासराव दोनों पेशे से ट्यूटर हैं. कोरोना वायरस के संकट के चलते इन दोनों ने निमिश होम डिलीवरी नाम की कंपनी खोली और अब आजीविका चलाने के लिए सब्जियां और स्नैक्स बेचते हैं.

gulfnews

Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं