बिहार के क्वारंटीन सेंटर में शख़्स ने किया ‘एक चतुर नार’ गाने पर डांस, लोग बोले महमूद साहब याद आ गए

Kratika Nigam

पूरी दुनिया में इस समय कोरोना का संकट मंडराया हुआ है. इसके चलते कई लोगों को क्वारंटींन भी किया जा रहा है, जहां वो परिवार से दूर रहने को मजबूर हैं. ऐसा ही एक क्वारंटीन सेंटर है बिहार में. जहां कई प्रवासी मज़दूरों को क्वारंटीन किया गया है. इन मज़दूरों का मनोरंजन करने के लिए एक शख़्स ने जमकर ‘एक चतुर नार’ गाने पर डांस किया. 

5 मिनट 59 सेकेंड के वीडियो में एक शख़्स को धोती और बनियान पहने हुए डांस करते देख सकते हैं. शख़्स के चेहरे के हाव-भाव भी कमाल के हैं. इस वीडियो को अब तक 3.5 मिलियन से भी ज़्यादा बार देखा जा चुका है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, ये वीडियो बिहार के कटिहार ज़िले के सुजापुर में स्थित सर्व लक्ष्मण हाई स्कूल का है. इस स्कूल को प्रवासियों के लिए क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है.

thehindu

वीडियो में डांस कर रहे शख़्स का नाम रिंकू सिंह है, जो कि इस क्वारंटीन सेंटर में खाना बनाने का काम करते हैं. इसके अलावा रिंकू एक लोक कलाकार और थिएटर आर्टिस्ट हैं.

इस वीडियो के अलावा रिंकू का एक और वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें वो सलमान ख़ान के गाने ‘तेरी चुनरिया दिल ले गई’ पर डांस कर रहे हैं. रिंकू के दोनों वीडियो को ही लोग ख़ूब सराह रहे हैं और प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.

Life के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.  

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं