Difference Between Delhi, Delhi New and Delhi-NCR: भारत की राजधानी नई दिल्ली (New Delhi) देश के प्रमुख ऐतिहासिक शहरों में से एक है. दिल्ली का इतिहास सदियों पुराना है. मुग़लों से लेकर राजपूतों तक ने इस शहर पर सालों तक राज किया है. प्राचीनकाल में दिल्ली का नाम ‘इंद्रपस्थ’ हुआ करता था. इतिहासकारों के मुताबिक़, 800 BC में कनौज के गौतम वंश के राजा ढील्लू ने इस शहर पर कब्ज़ा कर लिया. इसके बाद उसने इसका नाम बदलकर ‘इन्द्रप्रस्थ’ से ‘ढील्लू’ कर दिया था.
ये भी पढ़िए: जानिए देश के इन प्रमुख शहरों का नाम कैसे पड़ा था और पहले इनके नाम क्या हुआ करते थे
मध्यकालीन युग 1052 AD में तोमरवंश के राजा आनंगपाल द्वितीय को दिल्ली की स्थापना के लिए जाना जाता है. उनके शासनकाल में दिल्ली ‘ढिल्लिका’ के नाम से जानी जाती थी. जबकि कुछ इतिहासकारों का मानना है दिल्ली शब्द फ़ारसी के ‘दहलीज’ या ‘देहली’ से निकला है. इन दोनों शब्दों का अर्थ दहलीज यानी प्रवेशद्वार होता है. उस दौर में इसे गंगा नदी के तराई इलाक़ों का गेट माना जाता है. इस वजह से इसका नाम ‘दिल्ली’ पड़ा. ब्रिटिश शासन के दौरान 20वीं सदी में ये दिल्ली से नई दिल्ली बन गई, जबकि 1980 के दशक में इसे दिल्ली-एनसीआर नाम दिया गया.
दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली एनसीआर हैं तो देश की राजधानी दिल्ली ही, लेकिन भौगोलिक दृष्टि से इनका स्वरुप अलग-अलग है. कई मायनों में ये तीनों एक दूसरे से अलग-अलग हैं. दिल्ली में रहने वाले अधिकतर लोगों को इनके बीच का अंतर मालूम ही नहीं होगा.
इसीलिए हमने सोचा क्यों न आज आपको दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-एनसीआर के बीच का अंतर भी बता दिया जाये.
1- दिल्ली (Delhi)
दिल्ली का इतिहास छठी शताब्दी पुराना बताया जाता है. ये एक केंद्र शासित प्रदेश है और इसकी सीमाएं हरियाणा और उत्तर प्रदेश राज्यों से लगती हैं. दिल्ली तीन तरफ़ से हरियाणा से घिरा हुआ है और इसके पूर्व में उत्तर प्रदेश स्थित है. दिल्ली विभिन्न राज्यों और साम्राज्यों की राजधानी के रूप में रही है, ख़ासकर दिल्ली सल्तनत और मुगल साम्राज्य की. मध्ययुगीन काल के दौरान इस शहर पर कई बार कब्ज़ा किया गया, इसे लूट लिया गया और इसका पुनर्निर्माण किया गया था.
दिल्ली के कुछ प्रसिद्ध स्मारकों में लाल क़िला, क़ुतुब मीनार, हुमायूं का मकबरा, जामा मस्जिद, तुग़लकाबाद फ़ोर्ट आदि हैं. दिल्ली में स्मारकों और इमारतों की वास्तुकला मुगल वास्तुकला से प्रभावित है. दिल्ली का कुल क्षेत्रफल 46,208 वर्ग किलोमीटर है.
2- नई दिल्ली (New Delhi)
नई दिल्ली को 20वीं शताब्दी में डिज़ाइन और निर्मित किया गया था. केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में 9 ज़िले हैं. दिल्ली के 9 ज़िलों में से एक नई दिल्ली है. ये भारत की राष्ट्रीय राजधानी है. इसकी आधारशिला 1911 के दिल्ली दरबार के दौरान सम्राट जॉर्ज पंचम द्वारा रखी गई थी. इसे ब्रिटिश आर्किटेक्ट सर एडविन लुटियंस और सर हर्बर्ट बेकर ने डिज़ाइन किया था. नई राजधानी का उद्घाटन 13 फ़रवरी, 1931 को वायसराय और भारत के गवर्नर-जनरल लॉर्ड इरविन द्वारा किया गया था.
नई दिल्ली की कुछ महत्वपूर्ण इमारतों में राष्ट्रपति भवन, इंडिया गेट, संसद भवन, कनॉट प्लेस, जंतर मंतर, अक्षरधाम मंदिर, लोधी गार्डन आदि हैं. नई दिल्ली में स्मारकों और इमारतों की वास्तुकला पश्चिमी वास्तुकला से प्रभावित है. नई दिल्ली का कुल क्षेत्रफ़ल 42.7 वर्ग किमी है.
3- दिल्ली-एनसीआर
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड अधिनियम 1985 के मुताबिक़, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के निकटवर्ती राज्यों के साथ-साथ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में कुल 19 ज़िले राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (Delhi-NCR) में शामिल हैं. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (Delhi NCR) के अंतर्गत हरियाणा के गुड़गांव, फ़रीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, झज्जर, रेवाड़ी, मेवात, पलवल, भिवानी, महेंद्रगढ़, जींद और करनाल ज़िले. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और हापुड़ ज़िले. जबकि राजस्थान के अलवर और भरतपुर ज़िले शामिल हैं.
ये भी पढ़िए: ‘मजनू का टीला’ से लेकर ‘खारी-बावली’ तक, दिल्ली की इन ऐतिहासिक जगहों के नाम का इतिहास है दिलचस्प