पिछले सात सालों से इस शख़्स की दोस्त है एक फीमेल शार्क. वो इसके साथ तैरती है और खेलती भी है

Shankar

क्या आप विश्वास करेंगे कि एक शार्क मछली किसी इंसान की दोस्त हो सकती है? मगर ऐसा असल में है. ऑस्ट्रेलिया के Rick Anderson का कहना है कि एक फीमेल Port Jackson शार्क उनकी दोस्त है. वो शार्क जब भी Anderson को देखती है, उनके पास आकर वो गले लगा लेती है और उनके साथ खेलती है.

पिछले 27 साल से गोताखोरी कर रहे और डाइविंग स्कूल चलाने वाले Anderson का कहना है कि वो पिछले सात सालों से उसके साथ खेल रहे हैं और तैर रहे हैं, जब वो बच्ची हुआ करती थी और वो महज 6 इंच की रही होगी.

Anderson के मुतबाकि, मैं उसे बिना डराए उसके पास काफ़ी सावधानी से गया. उसके बाद मैंने उसे आराम से थपथपाना शुरू किया.

मैं उसे अपनी बांहों में झुलाया करता था और उससे मैं अपने रेगुलेटर के माध्यम से बातें भी करता था.

कई बार मिलने के बाद, वो मुझे पहचानने लगी. उसके बाद तो वो मेरे साथ तैरती और मुझसे गले लगकर मेरी बांहों में खेलती.

वो मेरे पैरों को तब तक पकड़ के रखा करती थी, जब तक मैं उसे अपनी बांहों में नहीं ले लेता और उसे गले न लगा लेता.

मैं उसके साथ और अन्य शार्क के समाने ऐसे व्यवहार करता था, मानो मैं कोई कुत्ता हूं. 

दोस्तों सच कहूं, तो इन तस्वीरों को देखने के बाद तो खुद बहुत सारे गोताखोंरों को भी विश्वास भी नहीं हो रहा होगा.

Source: Boredpanda

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं