10 घंटे लगातार ड्यूटी करने वाले डॉक्टर्स के हाथों की हालत देख कर लोग बोले, ‘सलाम है ऐसे हीरो को’

Kratika Nigam

कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों को बचाने के लिए हमारा मेडिकल स्टाफ़ जी जान से लगा हुआ है. इसके चलते उन्हें कई-कई घंटों तक लगातार शिफ़्ट करनी पड़ रही है. इसकी वजह से न वो सो पा रहे हैं और न ही अपना ध्यान रख पा रहे हैं. घंटो तक शिफ़्ट करने के बाद इन डॉक्टर्स का जो हाल हो रहा है उसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. डॉक्टर के हाथों की ये हालत 10 घंटे तक प्रोटेक्टिव गियर में शिफ़्ट करने के बाद हुई है.  

इस तस्वीर को ट्विटर पर अवनीश शरण ने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ’10 घंटे लगातार ड्यूटी करने के बाद जब चिकित्सा सुरक्षा सूट (Medical Precautionary Suit) और ग्लव्स उतारे, तो उनके हाथ ऐसे हो गए.’

19 जून को शेयर किए गए इस पोस्ट को अब तक 46 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स और 7 हज़ार से ज़्यादा री-ट्वीट्स मिल चुके हैं इस पोस्ट के वायरल होने के बाद कई अन्य मेडिकल स्टाफ़ ने भी अपने हाथों की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की. 

सोशल मीडिया पर लोग भी फ़्रंटलाइन डॉक्टर्स की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं. 

Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं