4 दिनों तक उसी पुल पर अपने मालिक का इंतज़ार करता रहा ये डॉग जहां से उसने कूदकर आत्महत्या की थी

Kratika Nigam

डॉग्स का अपने मालिक से रिश्ता बहुत अनोखा होता है. प्यार के बदले ये अपनी जान पर खेल कर भी वफ़ादारी निभा जाते हैं. चीन के वुहान में मालिक और उसके पालतू कुत्ते के बीच कुछ ऐसे ही प्यार को देखा जा सकता है. इसकी तस्वीर को एक पुलिसवाले ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसके बाद ये काफ़ी वायरल हो रही है.

news18

Mirror की रिपोर्ट के अनुसार,

30 मई को इस कुत्ते के मालिक ने Yangtze Bridge नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली थी. उसके बाद 4 दिन तक उसी पुल पर बैठा ये अपने मालिक का इंतज़ार करता रहा. 
baomoi

एक स्थानीय व्यक्ति ने जब इसकी मदद करने की कोशिश की तो वो वहां से भाग गया. वुहान स्मॉल एनिमल प्रोटेक्शन एसोसिएशन अब कुत्ते का पता लगाने की कोशिश कर रहा है. 

infoaguilares

जल्द ही इस कुत्ते का पता लगाया जा सके और ताकि इसे एक नया और प्यारा सा घर मिल सके.

Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं