कड़ाके की ठंड में रिक्शेवाले ने कुत्ते को पहनाये गर्म कपड़े और उसकी फ़ोटो ने सबका दिल जीत लिया

Akanksha Tiwari

इस बार दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. यही नहीं, दिसबंर में पड़ी ठंड ने पिछले 118 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. हाल ही में मौसम विभाग ने 1 से 3 जनवरी तक बारिश होने की संभावना भी जताई है. ऐसे में आम आदमी तो गर्म कपड़े पहन कर अपनी रक्षा कर सकता है, पर बेज़ुबान जानवरों का क्या? इन जानवरों को भी सर्दी लगती है और ऐसे में कई मर भी जाते हैं. इस बात का एहसास कम ही लोग कर सकते हैं, उन्हीं लोगों में दिल्ली का एक रिक्शावाला भी है. 

financialexpress

सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही ये तस्वीर देखने के बाद शायद ही आपसे कुछ कहने की ज़रूरत पड़े. 

इस तस्वीर में रिक्शे पर कुत्ता बैठा हुआ दिखाई दे रहा है. कुत्ते को रिक्शेवाले ने गर्म कपड़े पहना रखे हैं, ताकि उसे ठंड से बचाया जा सके. दरियादिली और इंसानियत से भरपूर ये फ़ोटो यूज़र @sevdazola द्वारा शेयर की गई है. हांलाकि, ये तस्वीर दिल्ली की किस जगह की है, इसका पता नहीं लगाया जा सका है. इसके साथ ही ये भी पता नहीं चल पाया है कि रिक्शावाला कुत्ते को लेकर कहां जा रहा है. 

financialexpress

पर जो भी है रिक्शेवाले की इस सोच को सलाम, जिसने बेज़ुबान जानवर की पीड़ा समझ कर उसे ठंड से बचाया. सोचने वाली बात ये है कि अगर एक रिक्शावाला इतना कुछ सोच सकता है, तो हम क्यों नहीं? 

Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं