इस बार दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. यही नहीं, दिसबंर में पड़ी ठंड ने पिछले 118 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. हाल ही में मौसम विभाग ने 1 से 3 जनवरी तक बारिश होने की संभावना भी जताई है. ऐसे में आम आदमी तो गर्म कपड़े पहन कर अपनी रक्षा कर सकता है, पर बेज़ुबान जानवरों का क्या? इन जानवरों को भी सर्दी लगती है और ऐसे में कई मर भी जाते हैं. इस बात का एहसास कम ही लोग कर सकते हैं, उन्हीं लोगों में दिल्ली का एक रिक्शावाला भी है.
सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही ये तस्वीर देखने के बाद शायद ही आपसे कुछ कहने की ज़रूरत पड़े.
इस तस्वीर में रिक्शे पर कुत्ता बैठा हुआ दिखाई दे रहा है. कुत्ते को रिक्शेवाले ने गर्म कपड़े पहना रखे हैं, ताकि उसे ठंड से बचाया जा सके. दरियादिली और इंसानियत से भरपूर ये फ़ोटो यूज़र @sevdazola द्वारा शेयर की गई है. हांलाकि, ये तस्वीर दिल्ली की किस जगह की है, इसका पता नहीं लगाया जा सका है. इसके साथ ही ये भी पता नहीं चल पाया है कि रिक्शावाला कुत्ते को लेकर कहां जा रहा है.
पर जो भी है रिक्शेवाले की इस सोच को सलाम, जिसने बेज़ुबान जानवर की पीड़ा समझ कर उसे ठंड से बचाया. सोचने वाली बात ये है कि अगर एक रिक्शावाला इतना कुछ सोच सकता है, तो हम क्यों नहीं?
Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.