लॉकडाउन से बोर हुई डॉल्फ़िंस ने की मस्ती, लोगों को समुद्र से लाकर दे रही हैं अजीब-अजीब गिफ़्ट्स

Kratika Nigam

डॉल्फ़िन, समुद्र की लहरों में जमकर अठखेलियां करती हैं, वो इन लहरों के बीच इंसानों के साथ भी मस्ती करने लगती हैं. अपनी शरारतों के लिए फ़ेमस डॉल्फ़िन हाल ही में प्यार भरी शरारत करती नज़र आई. वो क्वींसलैंड के Barnacles Dolphin Centre में स्वयंसेवकों को समुद्र से ला-लाकर कई गिफ़्ट्स दे रही हैं. 

ये पूरा वाक़्या फ़ेसबुक पर एक रेस्टोरेंट के लोगों द्वारा शेयर किया गया है. इसमें आप देख सकते है, डॉल्फ़िन समुद्र से गिफ़्ट लाकर दे रही हैं. उन्होंने आगे कहा, 

डॉल्फ़िन का ये व्यवहार बताता है कि जानवर इंसानों के साथ की कमी को महसूस कर रहे हैं.

तस्वीरों में देख सकते हैं, गिफ़्ट में कोरल, समुद्री स्पंज और बार्नकल-एनक्रिस्टेड बोतलों के टुकड़े हैं. 

डॉल्फ़िन के इस प्यार पर लोगों ने भी ख़ूब अपना प्यार बरसाया.

UQ पीएचडी के एक छात्र और डॉल्फ़िन विशेषज्ञ Barry McGovern ने 7NEWS.com.au को बताया,

डॉल्फ़िन के व्यवहार से अब मुझे कोई आश्चर्य नहीं होता है. वो सब कुछ करती हैं. वो एक तकनीक का इस्तेमाल करती हैं बात करने के लिए. वो सीटी के ज़रिए एक-दूसरे के नाम लेती हैं. देखा जाए तो वो इंसानों को नहीं याद कर रही हैं, वो उनके द्वार दिए जाने वाले खाने और एक दिनचर्या को याद कर रही हैं. 

आपको बता दें, लगभग एक साल पहले इस रेस्टोरेंट ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें एक डॉल्फ़िन स्वयंसेवकों के लिए एक गिफ़्ट लाई थी.  

Life से जुड़े आर्टिकल ScoopWhoop हिंदी पर पढ़ें.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं