ख़ुशियों के पीछे भागने वालों, ज़रा रुको और सुनो असल ख़ुशियां इन 4 बातों में हैं

Kratika Nigam

ख़ुशियां ढूंढने या ख़ुश रहने की एक्टिंग करने से ज़्यादा ज़रूरी है ख़ुशियों को समझने की. क्योंकि सुबह से शाम तक ख़ुशियों के पीछे और ख़ुशियों के लिए भागते रहते हैं. मगर मन में कहीं न कहीं एक कसक रह ही जाती है. इसकी वजह है हमारा बेकार की चीज़ों में ख़ुशियां ढूंढना.

अगर आप ध्यान देंगे तो ख़ुशियां आपके आस-पास ही हैं, जो आपकी ही ज़िंदगी का हिस्सा हैं:

1. शांति (Peace)

healingfromgod

अगर आपके पास सारे ऐश-ओ-आराम हों और शांति न हो तो ये सब बेकार हैं, वो ख़ुशियां भी आपको अच्छी नहीं लगेंगी. इसलिए मन को उलझाने या निगेटिव सोच रखने से बेहतर उसे शांत और पॉज़ीटिव रखना.

2. आज़ादी (Freedom)  

fee

आज़ादी का मतलब ये नहीं कि आप किस चीज़ के लिए आज़ाद है, बल्कि ये भी है कि आप किस चीज़ से आज़ाद हैं. इसलिए आज़ादी पर बात करने से ज़्यादा ज़रूरी है कि उसे समझना क्योंकि ख़ुशियों से ज़्यादा ज़रूरी है आपकी ख़यालों, सोच, इमोशन, कुछ पाने की चाह और अपनी राह चुनने की आज़ादी.  

3. विकास (Growth)

naukri

दोस्त और फ़ैमिली से ज़्यादा ज़रूरी है आपका ख़ुद का विकास. क्योंकि ज़िंदगी में सबसे ज़्यादा अगर कोई आपका साथ देगा तो वो आप ख़ुद हैं. इसलिए आप क्या बन सकते हैं और आप क्या हैं इस बात का ध्यान ज़रूर रखें.

4. संबंध और जुड़ाव (Connection)

hollywoodreporter

सोशल मीडिया पर कितने भी दोस्त बना लो. मगर असली ख़ुशी तभी मिलती है जब हमारे पास कुछ ऐसे लोग हों जिनसे हम बिना डरे, बिना झिझके और बिना शर्म के ख़ुलकर बात कर सकें.  

Life से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं