कैसा होगा नज़ारा, जब समुद्री लहरें पानी की तरह नहीं, बल्कि बर्फ़ की तरह जमी हुई दिखने लगें

Shankar

समुद्री लहरों का नज़ारा बड़ा मनभावन होता है. लहरें-तरंगें हर इंसान को अपनी ओर खींचती हैं. शायद इसीलिए लोग समुद्री बीच पर लहरों के साथ खेलने-मस्ती करने के लिए जाना पसंद करते हैं. मगर ज़रा सोचिये, आप समुद्री बीच पर पानी की छलछल करती लहरों को देखने की अपेक्षा लेकर गये हों और आपको वहां पर लहरें ठोस बर्फ़ के रूप में दिखाई दें, तो आपको कैसा लगेगा? दरअसल, एक शख़्स के साथ ऐसा ही हुआ. हालांकि, उस शख़्स ने ठोस बर्फ़ के रूप में जमी उन समुद्री लहरों को अपने कैमरे में कैद ज़रूर कर लिया.

जब उस शख़्स ने बीच पर मौज़ूद मछुआरों से इस घटना के बारे में पूछा, तो उनका कहना था कि ऐसा नज़ारा लगभग 81 साल बाद देखने को मिला है. अब आप वहां पड़ रही सर्दी का अंदाज़ा इसी बात से लगा सकते हैं, जिसके कारण समुद्री लहरें भी ठोस बर्फ़ में तब्दील हो गईं थी. जब बर्फ़ के रूप में जमी समुद्री लहरें कमर तक उठती थीं, तो उन लहरों को देखने का अपना एक अलग ही अनुभव था.

परेशान मत होइये. क्योंकि हम आपको घर बैठे ही उन बेहतरीन और अद्भुत नज़ारों का दीदार करवा रहे हैं.

1.

2.

3.

4.

5.

6.

7.

8.

9.

10.

क्यों जनाब, देख कर मज़ा आया न ?

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं