लिफ़्ट के चक्कर में उस रात मेरे दोस्त के साथ कांड हो जाता, लेकिन बाल-बाल बच गया

Kratika Nigam

छोटे शहर से बड़े शहर आओ, वो भी दिल्ली जैसे शहर तो बहुत सारे नए अनुभवों से सामना होता है. मेरे दोस्त का भी हुआ. 2011 की बात है उसे दिल्ली आए कुछ महीने ही हुए थे. उस समय वो एक मॉल में जॉब करता था तो घर आने में रात में लेट हो जाता था. शुरुआती दिन थे तो पैसे भी बचाने की सोचना पड़ता था. 

blick

एक दिन की बात है वो मेट्रो से बाहर आया तो शेयरिंग ऑटो ढूंढ रहा था. पास ही खड़े एक शख़्स ने सुन लिया कि उसे कहां जाना है? और बोला चलो मैं ही छोड़े देता हूं. वो भी बेफ़िक्र बैठ गया. थोड़ा आगे ही बढ़े थे, सरदार जी ने हाथ पकड़ लिया और बोले चलोगे. पहले तो समझ नहीं आया फिर जब वो दोबारा बोले तो वो घबरा गया और बोला ऐसा कुछ नहीं है मेरा भाई आगे ही वेट कर रहा है. ये वाला झूठ हर घर में लड़कियों के सिखाया जाता है, लेकिन उस दिन उसके काम आया. थोड़ी देर बहस के बाद वो हाथ छुड़ाकर भाग लिया.

longrunliving

जैसे ही घर पहुंचा उसने पूरी आपबीती बताई. उस दिन तो उसकी बैंड बज गई थी. घर पहुंचकर उसने चैन की सांस ली और उसके दोस्त उसके मज़े ले रहे थे.   

tenor

वैसे दिल्ली में ऐसा कई बार हो जाता है और यहां पर लड़की या लड़के से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता है. इसलिए ज़रा संभलकर रहिए, किसी से भी लिफ़्ट मत लीजिए. अगर लिफ़्ट लेनी पड़ जाए तो थोड़ा सतर्क ज़रूर रहिए.

Life से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं