अपनी पुरानी कार को घर जैसा बनाकर अपने डॉग के साथ यह महिला चल दी है दुनिया की सैर पर

Shankar

कहते हैं शौक बड़ी चीज़ होती है. कोई खेलने का शौकीन होता है, तो कोई नाचने-गाने का, या फिर किसी को घूमने का शौक होता है. वैसे ये बात भी सच है कि देश-विदेश घूमना किसी के शौक से ज़्यादा उसका सपना होता है. ऐसी ही एक महिला है, Marina Piro, जिसे घूमने का शौक नहीं, बल्कि जुनून है. उसके अंदर दुनिया भ्रमण करने की लालसा है. शायद यही वजह है कि वो अब अपनी इस यात्रा पर निकल चुकी है. सबसे खास बात ये है कि इस अनोखी यात्रा पर वो अपनी पुरानी कार से निकली है. Marina ने अपनी पुरानी कार को इस तरह से सजाया है कि वो किसी घर से कम नहीं लगेगी. और हां, एक बात और कि उनके इस सुहाने सफ़र का साथी उनका एक प्यारा, वफ़ादार और रक्षक कुत्ता है. वो अपने कुत्ते Odie से इतना प्यार करती है कि वो उठना-बैठना, जागना-सोाना और कहीं जाना भी सिर्फ़ और सिर्फ़ उसी के साथ पसंद करती है.

चलिए तस्वीरों के साथ जानते हैं Marina के इस खूबसूरत सफ़र को.

Marina का जन्म इटली में हुआ है और वो फिलहाल यूके में रहती हैं. वो अपने रेस्क्यू कुत्ते Odie के साथ पूरी दुनिया की यात्रा कर रही हैं.

खास बात ये है कि वो यह यात्रा अपनी Pam नामक पुरानी कार में सड़क मार्ग से कर रही हैं.

Marina ने लगातार दो महीने तक अपनी कार पर खुद काम कर उसे ऐसा बना दिया है, जिससे कार में घर की तरह वो सारी सुविधाएं मौजूद रहें, जिसकी ज़रूरत यात्रा में होने वाली थी.

उन्होंने कार को LED लाइट और अपनी कारीगरी से काफ़ी खूबसूरती से सजाया है.

चलिये अब कार के फर्श को देखते हैं.

जैसे घरों में पर्दे लगे होते हैं, वैसे ही आप कार में भी देख सकते हैं.

और ये रहा कार के भीतर ही आरामदायक और खूबसूरत बिस्तर.

इन्हें खाना खाने के लिए कहीं जाने की भी ज़रूरत नहीं होती. क्योंकि इनकी कार में इतना अच्छा किचेन जो ठहरा.

एक सामान्य घर में जो चीज़ें होनी चाहिए, वो सब आपको इनकी इस कार के अंदर मिलेंगी. सच कहूं तो ये कार ही इनका घर है.

उनकी यात्रा यूके से शुरू हुई थी और अभी वो इटली में हैं.

हालांकि, ये चाहती तो प्लेन से भी दुनिया घूम सकती थीं. लेकिन वो अपने कुत्ते से इतना प्यार करती हैं कि उसके बिना एक कदम भी नहीं बढ़ाती हैं.

Marina के मुताबिक, कार से यात्रा करने की एक वजह और भी है कि बहुत से बस, ट्रेन और प्लेन कंपनियां कुत्तों के सफ़र को स्वीकार नहीं करते. इसलिए मैं नहीं चाहती थी कि मैं अपने कुत्ते के बगैर इस सफ़र पर निकलूं.

इन तस्वीरों में आप उनके डॉग प्रेम को देख सकते हैं.

अगर आप ये जानना चाह रहे हैं कि इनका अगला पड़ाव क्या होगा, तो जनाब आप इन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो कर सकते हैं.

Source: Boredpanda

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे