बीते दिनों न्यूज़ीलैंड के दक्षिणी द्वीप में भूकंप के तेज़ झटके महसूस किये गये और तुरंत ही सुनामी ने भी अपना कहर दिखा दिया. तब से भूकंप और सुनामी के कारण ही न्यूज़ीलैंड एक बार फिर से दुनिया भर में चर्चा में है. लेकिन त्रासदी के अलावा इस देश में ऐसी भी कई चीजें हैं, जो हमेशा से दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र रही हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यहां एक ऐसा एयरपोर्ट है, जिसके बीचो-बीच एक रेलवे ट्रैक गुज़रता है. इस ट्रैक की खासियत है कि इस पर ट्रेन और प्लेन एक ही रनवे पर दौड़ते हैं.
इस खास और अनोखे एयरपोर्ट का नाम है गिसबोर्न एयरपोर्ट, जो नॉर्थ आइलैंड के पास स्थित है. यहां सुबह 6: 30 से लेकर रात 8: 30 बजे तक रेल मार्ग और रनवे दोनों ही व्यस्त रहते हैं. रात 8: 30 बजे बाद रनवे को बंद कर दिया जाता है. आपको जानकर ताज्जुब होगा कि रेलवे ट्रैक रनवे के बिलकुल बीचो-बीच बना हुआ है. यही कारण है कि अधिकतर मौकों पर ट्रेन या प्लेन में एक को रोक दिया जाता है.
बहरहाल, यह दुनिया में इकलौती ऐसी जगह है, जहां ट्रेन निकल जाने तक प्लेन को इंतज़ार में खड़ा रहना पड़ता है. इस एयरपोर्ट से 60 से अधिक घरेलू उड़ाने संचालित होती हैं और लगभग पूरे एक साल में 15 लाख यात्री यहां से सफ़र करते हैं.
देखिये इस ऐयरपोर्ट की और भी कई आकर्षक तस्वीरें…