ये है दुनिया का ऐसा अनोखा और इकलौता एयरपोर्ट, जहां ट्रेन के निकलने का इंतज़ार करते हैं प्लेन

Shankar

बीते दिनों न्यूज़ीलैंड के दक्षिणी द्वीप में भूकंप के तेज़ झटके महसूस किये गये और तुरंत ही सुनामी ने भी अपना कहर दिखा दिया. तब से भूकंप और सुनामी के कारण ही न्यूज़ीलैंड एक बार फिर से दुनिया भर में चर्चा में है. लेकिन त्रासदी के अलावा इस देश में ऐसी भी कई चीजें हैं, जो हमेशा से दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र रही हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यहां एक ऐसा एयरपोर्ट है, जिसके बीचो-बीच एक रेलवे ट्रैक गुज़रता है. इस ट्रैक की खासियत है कि इस पर ट्रेन और प्लेन एक ही रनवे पर दौड़ते हैं.

इस खास और अनोखे एयरपोर्ट का नाम है गिसबोर्न एयरपोर्ट, जो नॉर्थ आइलैंड के पास स्थित है. यहां सुबह 6: 30 से लेकर रात 8: 30 बजे तक रेल मार्ग और रनवे दोनों ही व्यस्त रहते हैं. रात 8: 30 बजे बाद रनवे को बंद कर दिया जाता है. आपको जानकर ताज्जुब होगा कि रेलवे ट्रैक रनवे के बिलकुल बीचो-बीच बना हुआ है. यही कारण है कि अधिकतर मौकों पर ट्रेन या प्लेन में एक को रोक दिया जाता है.

बहरहाल, यह दुनिया में इकलौती ऐसी जगह है, जहां ट्रेन निकल जाने तक प्लेन को इंतज़ार में खड़ा रहना पड़ता है. इस एयरपोर्ट से 60 से अधिक घरेलू उड़ाने संचालित होती हैं और लगभग पूरे एक साल में 15 लाख यात्री यहां से सफ़र करते हैं.

देखिये इस ऐयरपोर्ट की और भी कई आकर्षक तस्वीरें…

1.

2.

3.

4.

5.

6.

7.

8.

acidcow
आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं