लोगों की मदद के लिए गुरुद्वारा प्रबंधन ने उठाया सराहनीय क़दम, ज़रूरतमंद ले सकेंगे सस्ती दवाइयां

Kratika Nigam

कोरोना वायरस महामारी ने इस देश के लोगों को आर्थिक, मानसिक और शारीरिक हर तरह से नुकसान पहुंचाया है. ऐसे में कई लोग एक वॉरियर की तरह ज़रूरतमंदों की मदद करने के लिए आगे आए. किसी ने खाना दिया किसी ने उनकी ज़रूरत की चीज़ों को उन तक पहुंचाया. अब इस मुहीम में गुरुद्वारा बंगला साहिब भी जुड़ गया. इस गुरुद्वारे के सदस्यों ने परिसर में एक ’नो प्रॉफ़िट नो लॉस’ डिस्पेंसरी खोली है.

sygic

गुरुद्वारे में लंगर का प्रसाद तो चखने को मिलता ही था अब यहां के लोगों ने 29 अगस्त को ‘बाला प्रीतम दवाखाना खोला है’, जहां सस्ती दवाइयां मिलेंगी.

edtimes

Hindustan Times के अनुसार, गुरुद्वारा बंगला साहिब के प्रमुख ग्रंथ ज्ञानी रणजीत सिंह ने ANI को बताया,

COVID-19 महामारी के दौरान, हमारे सेवक जब ज़रूरतमंदों को खाना बांटने निकले तो उन्हें पता चला कि लोगों को न केवल खाने की, बल्कि दवाओं की भी ज़रूरत है. बस इसके बाद गुरुद्वारा सिख प्रबंधन समिति के प्रमुख, मंजीत सिंह सिरसा ने परिसर में ‘बाला प्रीतम दवाखाना’ खोलने का फ़ैसला किया. इस दवाखाने में बाहर से सस्ते दामों पर दवाई उपलब्ध है. 
india

सिंह ने आगे बताया,

डिस्पेंसरी के पहले दिन ही लगभग 1 लाख लोगों ने इस सेवा का लाभ उठाया. डिस्पेंसरी सुबह 10 से रात 8 बजे के बीच काम करती है, लेकिन गुरुद्वारा अधिकारियों ने समय बढ़ाने की योजना बनाई है. 

Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.  

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं