कार लॉक हो गई, फ़ोन नहीं लग रहा, भानगढ़ की इस घटना ने मेरी फ़्रेंड के भाई को हिला कर रख दिया था

Kratika Nigam

सन् 1583 में आमेर के राजा भगवंत सिंह दास ने बनवाया था. ये क़िला राजस्थान के अलवर में है. इस क़िले को भूतहा क़िला माना जाता है. इस क़िले में जो भी जाता है उनके साथ कुछ न कुछ ज़रूर होता ही है. मैं तो नहीं गई, लेकिन मेरी दोस्त अपनी फ़ैमिली के साथ गई थी.

medium

वो सब अपनी गाड़ी से गए थे. जब क़िले में पहुंचे तो गाड़ी में पानी की बोतल रह गई. क़िला बहुत बड़ी है तो बिना पानी के चलना थोड़ा मुश्किल हो जाता. उसका भाई गाड़ी से बोतल लेने गया. उसने गाड़ी खोली और बोतल लेने लगा. गाड़ी आपने आप लॉक हो गई. चाबी उसके पास थी उसने खोलने की बहुत कोशिश की. सबको फ़ोन भी लगाया, लेकिन उसके फ़ोन में किसी तरह की भी आवाज़ नहीं आ रही थी. पूरा सन्नाटा हो रखा था. गाड़ी थोड़ी-थोड़ी हिलने भी लगी. वो काफ़ी डर गया.

pinterest

बहुत देर तक नहीं आया, तो सब गए. वो लोग जैसे ही पहुंचे सारा माहौल नॉर्मल हो गया. गाड़ी भी खुल गई. फ़ोन भी लगने लगा. उसने पूरी घटना अपनी फ़ैमिली को बताई. उन लोगों ने शाम होने का भी इंतज़ार नहीं किया और सब लोग उसी वक़्त वापस लौट गए.

budgetwayfarers

कहते हैं न कि वहां 5 बजे के बाद किसी को रुकने नहीं दिया जाता क्योंकि 5 बजे के बाद वहां पर ऊपरी शक्तियों का एहसास होने लगता है. वैसे तो इस क़िले से कई कहानियां जुड़ी हैं, लेकिन जो मुख्य कहानी है वो एक राजकुमारी और तांत्रिक की है, जिसकी वजह से ये क़िला भुतहा क़िला हो गया है.

makemytrip

इस क़िले की राजुमारी रत्नावती बहुत ही ख़ूबसूरत थी, जिनके रूप का दीवाना एक तांत्रिक हो गया था. वो जब बाज़ार में इत्र ले रही थीं, तभी वो उन्हें देख रहा था. वो उन्हें हासिल करना चाहता था, तो उसने उस इत्र में काला जादू कर दिया, लेकिन राजकुमारी को इस बात का पता चल गया और उसने वो बोतल फोड़ दी. वो बोतल पत्थर से टकराई और उस पत्थर में वो काला जादू हो गया. इसके बाद वो पत्थर तांत्रिक के पीछे हो गया और उसे कुचल दिया. मरते-मरते तांत्रिक ने श्राप दिया कि इस क़िले में रहने वाले सभी लोग जल्दी ही मर जाएंगे और वो दोबारा जन्म नहीं ले सकेंगे और ताउम्र उनकी आत्मांएं इस क़िले में भटकती रहेंगी. बस तभी से ये क़िला भूतिया घटनाओं से भर चुका है.

theculturetrip

अगर आपके साथ भी इस क़िले में कुछ अजीब सा हुआ है तो हमें ज़रूर बताइएगा.

Life से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं