इस फ़ोटो में कितने Zebras हैं, ये गिन कर बता दो, तो मानें कि आप चैलेंज एक्सेप्ट करने से नहीं डरते

Shankar

हम भारतीयों का खून कुछ ऐसा है कि हम चैलेंज करने वालों का मुंह तोड़ जवाब देने में पीछे नहीं हटते. चाहे कैसी भी चुनौती हो, हम उसे बेहिचक स्वीकार लेते हैं. अगर हमने किसी की चुनौती नहीं स्वीकारी, तो फिर भारतीय होने का क्या मतलब? लेकिन दोस्तों, इस बार एक विदेशी फ़ोटोग्राफ़र ने हमें मुश्किल भरा चैलेंज दे दिया है. ये चैलेंज अब तक का सबसे बड़ा और कठिन चैलेंज है. मगर मुझे विश्वास है कि आप अपने जीनियस दिमाग का इस्तेमाल कर उस चैलेंज का मुंह तोड़ जवाब देंगे. तो तैयार हैं न आप?

दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के Kruger National Park में पूर्व इंजीनियर Robert Holmwood ने ऐसी तस्वीर अपने कैमरे में कैद की है, जो अनसुलझी है. इस तस्वीर में Zebras का झुंड तो दिख रहा है, मगर उनकी संख्या कितनी है, ये पता नहीं चल पा रहा है. इस तस्वीर में कितने Zebras हैं, बस यही बताना है.

दोस्तों मुझे यकीन है कि आपके लिए ये चुनौती आसान है. मगर हमें उन्हें साबित करना है कि हम भारतीय किसी से कम नहीं. इसलिए आप प्लीज़ कमेंट बॉक्स में सही जवाब लिखिये. बस यही मौका है ये बताने का कि हम चुनौतियों से नहीं डरते.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं