ये कहानी सिखाएगी कि अगर सही ठिकाने तक पहुंचना है तो हमेशा गूगल मैप्स पर भरोसा करियो न

Kratika Nigam

300 Meter Go Straight Then right! ये तो रोज़ सुनते ही हैं हम सब. मगर कभी-कभी इंटरनेट की प्रॉब्लम की वजह से ‘दीदी’ बोलती नहीं हैं और हम ‘जापान की जगह चीन’ पहुंच जाते हैं. अब इन्हें कौन बताए कि ‘दीदी’ आप शांत होती हैं तो हमारी समस्याएं बढ़ जाती हैं.

livemint

कल ही मेरे साथ हुआ. मुझे अपने ऑफ़िस जो ग्रीन एवेन्यू रोड में है. वहां से तिलक नगर मार्केट जाना था. कैब में बैठकर मैं फ़्री हो गई कि अब तो भइया लोकेशन मैप से चलेंगे तो मुझे क्या चिंता. पहले मैं फ़ोन पर मम्मी से बात करने लग गई. फिर फ़ोन काटकर थोड़ी आंख बंद कर ली. आंख बंद करते ही कैब वाले भइया एक दम से बोले अरे यार!. मुझे लगा कुछ तो हुआ है देखा तो उन्होंने गाड़ी अंडरपास के ऊपर से लेने के बजाय अंदर ले ली थी. अब एक बार अंडरपास में गाड़ी घुसी तो फिर तो पूरा क्रॉस ही करना पड़ता है.

जैसे ही अंडरपास में घुसी इंटरनेट आ गया और ‘दीदी’ बोलीं, कि ‘Take Slight Left From Underpass’. मैंने तुरंत बोला आप थोड़ा लेट हो गईं और आपकी वजह से मैं ज़्यादा लेट हो गई. अब उन्हें कौन बताए कि मुझे मार्केट पहुंचना है और मैं लेट हो रही हैं. ये तो मेरे साथ का क़िस्सा था.

hindustantimes

एकबार ऐसा ही मेरे फ़्रेंड के साथ हुआ. उसे दिल्ली में आए ज़्यादा दिन नहीं हुए हैं, लेकिन वो भी लोकेशन मैप तो यूज़ कर लेता है. आजकल लोग हाइ-टेक जो हो गए हैं. उसे फ़रीदाबाद से दिल्ली आना था. उसने वहां से लोकेशन मैप सेट किया और वही समस्या इंटरनेट स्लो हुआ और उसको लेफ़्ट लेना था वो उसी रोड पर आगे आ गया. अब उसे सही रोड पर पहुंचने में क़रीब 30 से 45 मिनट लग गए. उसके बाद कहीं जाकर उसे अपना सही रूट मिला. इस वजह से वो सुबह 10 बजे का फ़रीदाबाद से निकला-निकला दोपहर के 3 बजे दिल्ली पहुंचा.

motorbikewriter

लोकेशन मैप की वजह से मुझे या मेरे दोस्त को ही समस्या नहीं है, बल्कि कई लोगों को समस्या होती है. अगर लोकेशन मैप की वजह से आप भी कभी रास्ता भटके हैं तो वो अनुभव आप हमसे कमेंट बॉक्स में शेयर कर सकते हैं.

Life के आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं