काम से फ़ुर्सत नहीं मिली तो इस IAS-IPS की जोड़ी ने ऑफ़िस में ही रचाई शादी

Akanksha Tiwari

कभी सुना है कि किसी IAS और IPS अधिकारी की शादी साधारण तरीके से सरकारी कर्यालय में हुई हो? ज़ाहिर सी बात है कि नहीं सुना होगा, लेकिन अब सुनेंगे. बंगाल कैडर के 2015 बैच के IAS तुषार सिंगला और बिहार कैडर के 2018 बैच की IPS अधिकारी नवजोत सिम्मी ने बिना ताम-झाम के ऑफ़िस में शादी रचाई. 

दरअसल, चुनावी व्यस्तता के कारण इन दोनों को धूम-धाम से शादी करने का समय नहीं मिल पा रहा था. इसलिये इन्होंने ज़िंदगी के नये सफ़र के लिये ये रास्ता निकाला. तुषार और नवजोत दोनों ही गुजरात निवासी हैं. शादी के लिये IPS अधिकारी नवजोत पटना से बंगाल आई थी. 

इस बारे में राज्य मंत्री अरूप रॉय ने इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए कहा कि ‘इसमें कुछ भी ग़लत नहीं है. शादी की रजिस्ट्री भी क़ानूनी प्रक्रिया है. सरकारी ऑफ़िस में शादी करने पर कोई विवाद नहीं होना चाहिये.’ आगे राज्य मंत्री ने ये भी कहा कि अभी दोनों ने सिर्फ़ साइन किये हैं और अभी भोज नहीं हुआ है. ज़्यादा बिज़ी होने के कारण उन्होंने इस तरह शादी की. इसमें कोई समस्या नहीं है. 

kendallcountynow

ख़बर के अनुसार, तुषार सिंगला शादी के लिये पंजाब जाने वाले थे, पर काम में बिज़ी होने के कारण तारीख़ बढ़ती जा रही थी. इसी के चलते ‘वेलेंटाइन डे’ के मौके पर तुषार के ऑफ़िस में शादी की प्रक्रिया पूरी की गई. 

पैसा और शोहरत होने के बावज़ूद एक IAS और IPS अधिकारी का यूं साधारण तरीके से शादी करना सभी के लिये एक अच्छा संदेश है. दो दिल मिलने चाहिये, शोर-शराबे में क्या रखा है. 

Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं