हिमालय की चोटी पर स्थित मठ के बाल भिक्षुओं की ये तस्वीरें बताती हैं कि वो आम बच्चों से अलग नहीं हैं

Shankar

भारतीय हिमालय की चोटी पर लद्दाख में स्थित है 15वीं सदी का बौद्ध भगवान को समर्पित Thiksey Monastery (थिकसे मठ). यहां पर बच्चे बाल बौद्ध भिक्षुओं के रूप में शिक्षा-दीक्षा ग्रहण करने आते हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि बौद्ध भिक्षु के रूप में ये बच्चे अन्य आम बच्चों से अलग व्यवहार करते होंगे, तो शायद आप गलत हैं. हां, ये बात अलग है कि बौद्ध धर्म के हिसाब से इनका परिधान लाल रंग होता है और शिक्षा-दीक्षा भी. मगर ऐसा नहीं है कि ये बच्चे खेलते-कूदते और मस्ती नहीं करते हैं.

यहां लद्दाख में स्थित थिकसे मठ के भीतर और बाहर बाल बौद्ध भिक्षुओं की कुछ ऐसी जानदार तस्वीरें हैं, जिन्हें देखते ही आपके चेहरे पर मुस्कान छा जाएगी.

1. थिकसे मठ परिसर में अपनी पढ़ाई के दौरान कुछ फुर्सत के पल को जीते बाल भिक्षु.

2. भगवान बुद्ध के अवशेषों के प्रतीक के तौर पर बना शांति स्तूप लद्दाख के लेह क्षेत्र में स्थित है, जो एक चोटी पर खड़ा है.

3. लद्दाख के थिकसे मठ में अपनी पढ़ाई से थोड़ा ब्रेक लेकर प्रकृति के नज़ारों को निहारता एक बाल भिक्षु.

4. हंसता हुआ नुरानी चेहरा- स्कूल टाइम में खिलखिला कर हंसता हुआ एक बाल भिक्षु.

5. लद्दाख के लेह शहर के ऊपर लहराता प्रार्थना झंडा.

6. थिकसे मठ में स्थित भगवान बुद्ध की ये विशाल प्रतिमा दर्शनार्थियों के मन को सुकून पहुंचाती है.

7. अपनी पढ़ाई में पूरी तरह से लीन बाल भिक्षु.

8. मठ के भीतर भगवान बुद्ध के मंदिर से झांकता एक बाल भिक्षु.

9. स्कूल में इन बच्चों की ये मनमोहक तस्वीर.

10. मठ में ब्रेक मिलते ही आम बच्चों की तरह ही दौड़ पड़ा ये बाल भिक्षु.

11. जब पढ़ाई से ब्रेक मिलता है, तो ये बाल भिक्षु भी आम बच्चों की तरह ही खेलते-कूदते हैं.

12. ये सभी बाल भिक्षु इस थिकसे मठ परिसर के घरों में रहते हैं, जो भारतीय क्षेत्र लद्दाख में स्थित है.

Source: Indiatimes
All images source: REUTERS/CATHAL MCNAUGHTON

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं