कभी रहने को घर नहीं था, मगर अपनी मेहनत से पांच साल में बन गये Fruit Juice साम्राज्य के मालिक

Shankar

ये आपको भले ही कोई प्रेरणादायक काल्पनिक कहानी लगे, मगर सच्चाई तो ये है कि इस वास्तवकि घटना का काल्पनिकता से कोसों तक कोई लेना देना नहीं है. सच कहूं दोस्तों, तो किसी ने सच ही कहा है, जहां चाह है, वहां राह है. इस दुनिया में कोई भी परिस्थिति आशाविहीन और असंभव नहीं होती.

एक बहुत बड़े फ्रूट जूस बार नेटवर्क के मालिक और करोड़पति 46 वर्षीय Khalil Rafiti ने अपनी कामयाबी की इबारत लिखकर यह साबित कर दिया है कि उम्मीद और इच्छा शक्ति की बदौलत हर असंभव को संभव किया जा सकता है. Khalil Rafiti ने अपने प्रयास से दुनिया को बता दिया है कि एक सही निर्णय किसी इंसान की पूरी ज़िंदगी को बदल कर रख सकता है. हालांकि, ये इंसान की खुद की मजबूती और अपने ऊपर कायम विश्वास पर निर्भर करता है.

दरअसल, जूस बार नेटवर्क के करोड़पति मालिक Khalil ने अपनी यादों और पुराने दिनों का उल्लेख अपनी किताब ‘I Forgot To Die’ में किया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि कैसे वो 13 साल पहले ड्रग की लत से बुरी तरह प्रभावित थे. उस वक़्त उनका वजन 48 किलोग्राम हुआ करता था. वह इंसान कम और उसकी परछाई ज़्यादा लगते थे. इन सबके पीछे की वजह थी गरीबी. गरीबी ने एक समय इन्हें बुरी तरह से तोड़ दिया था. इनकी ज़िंदगी पूरी तरह से अवसाद में गुज़रा रही थी. खुद पर से विश्वास उठ चुका था. 

उस वक़्त Khalil के एक दोस्त ने प्राकृतिक जूस उद्योग शुरू करने का सुझाव दिया था. उन्होंने अपने दोस्त की बात को काफ़ी गंभीरता से लिया और वैसा ही किया. इससे न सिर्फ़ उन्हें अवसाद से छुटकारा मिला, बल्कि उनका आत्मविश्वास भी लौटने लगा. वो Riviera Recovery Center में मरीज़ और स्टाफ के लिए जूस बनाने लगे.

Khalil के मुताबिक, Riviera Recovery Center का धन्यवाद, जिसकी वजह से मैं अपनी सेहत को ठीक कर पाया और अपने पैरों पर खड़ा हो पाया.

हालांकि, उस सेंटर की प्रतिष्ठा तुरंत ही हॉलीवुड के चारों ओर फैल गई और वो फेमस हो गया. इससे प्रभावित होकर Khalil ने भी ‘SunLife Organics’ नाम से जूस बार्स खोला. कुछ ही समय में इन्होंने इसका नेटवर्क फैला दिया और ये भी काफ़ी फेमस हो गये.

इनके अनोखे और हेल्दी ड्रिंक्स को खरीदने के लिए लोग लाइन में लगते हैं. इनकी कंपनी में बनाये गये प्रोडक्ट में हिमालयी गुलाबी नमक, अल्काइन पानी और Dandelion Greens होता है. साथ ही इनके प्रोडक्ट के रूप में फ्रूट कॉकटेल, कॉफ़ी, Frozen Yogurt भी होता है. खास बात ये है कि कंपनी का सिग्नेचर ड्रिंक Wolverine काफ़ी फेमस है, जिसे केले और खजूर से बनाया जाता है.

SunLife Organics Juice Bars अब एक इतना बड़ा ब्रान्ड बन गया है कि कई बडी-बड़ी कंपनियों के साथ यह पार्टनरशिप कर लिया है.

Khalil इतने खुशमिज़ाज़ किस्म के हैं कि बॉस के रूप में उनके सारे कर्मचारी उनकी इज़्ज़त करते हैं और वो सबके चहेते हैं. वे अपने कर्मचारियों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं.

Source: brightside

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं