हॉलीवुड फ़िल्मों की कई इमारतें हमें अविश्वसनीय लगती हैं. हम सोचते हैं कि वास्तव में ऐसी इमारतें नहीं होती होंगी. ये सब, बस कम्प्यूटर ग्राफ़िक्स का कमाल है. लेकिन दुबई के लोगों के लिए हॉलीवुड फ़िल्मों की इमारतों वाले दृश्य बेहद साधारण लगते हैं, जिन्हें वो अपनी रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में देखते रहते हैं. बाकी, दुबई में कई ऐसी चीज़ें हैं, जिनके बारे में दूसरी जगहों के लोग सुनेंगे, तो शायद आसानी से विश्वास नहीं कर पाएंगे.
आज दुबई की कुछ ऐसी ही तस्वीरें दिखाते हैं, जो आपको अद्भुत और अविश्वसनीय लगेंगी. इन्हें देखने के बाद आपको थोड़ा अफ़सोस भी हो सकता है कि आप दुबई के शेख़ नहीं हैं.
1. नीचे से देखने पर ये दृश्य, अविश्वसनीय लगता है.
2. ऊपर से देखने पर दुबई का नज़ारा, किसी दूसरी दुनिया का आभास कराता है.
3. दुबई में जीप भी ‘King Size’ की होती है.
4. अगर आपको ट्रैफ़िक पसंद नहीं है, तो इस तरह से शहर की भीड़ को पार कर सकते हैं.
5. दुबई की पुलिस गलियों में पेट्रोलिंग Bentleys, Ferraris, and Lamborghinis जैसी गाड़ियों के साथ करती है.
6. दुबई की Vending Machines से आप चॉकलेट की जगह, सोना भी खरीद सकते हैं.
7. Gold, यहां के लोगों को कुछ ज़्यादा ही प्यारा है.
8. दुबई के लोग बिल्ली की जगह, चीता पालना ज़्यादा पसंद करते हैं.
9. और जिनको चीता कम ख़तरनाक लगता है, वो बाघ पालते हैं.
10. यहां पर मनोरंजन का अंदाज़ भी जुदा है. उदाहरण के तौर पर दुबई की रेसिंग में ऊंटों को इंसान नहीं, रोबोट दौड़ाते हैं.
11. जिन लोगों के पास पैसे ख़त्म हो चुके हैं, उनके लिए स्थानीय बाज़ारों की अलमारियों में खाना रखा रहता है.
12. जिनके पास पर्याप्त पैसा है, उनके लिए इसे ख़र्च करने के कई तरीके हैं, जैसे वो मिठाई के साथ, खाने योग्य Gold भी ऑर्डर कर सकते हैं, जिसकी कीमत 1000 डॉलर है.
13. यहां होटल भी ऐसे हैं, जिनमें दीवारों की जगह Aquarium लगे हैं.
14. आप भी समुद्र से इतनी ऊंचाई पर एक बार ज़रूर, टेनिस खेलना चाहते होंगे.
15. Surfing करने का यहां अपना एक अलग ही मज़ा है.
16. जब बाहर तापमान 50°C से अधिक हो, तो Skiing करने के लिए दुनिया के इस सबसे बड़े मॉल में भी जाया सकता है.
17. यहां पर ये वफ़ादार सफ़ेद घोड़ा भी मिलता है, जो घास खाने की जगह, तेल पीता है.
दुबई, एक ऐसी जगह है, जहां पर ये सब चीज़ें बेहद सामान्य हैं. इन तस्वीरों को देखने के बाद आपका मन भी कम से कम एक बार दुबई घूमने के लिए ज़रूर कर रहा होगा. आखिर, दुबई में कुछ बात ही ऐसी है.