इसे घर कहें या जंगल? इस महिला ने 500 पौधों को लगा कर अपने घर को बना लिया है हरा-भरा

Shankar

Summer Rayne Oakes शहरी जंगल में रहती हैं. लगता है आप नहीं समझे? आप भी सोच रहे होंगे कि ये शहरी जंगल मतलब शहर का जंगल होता होगा. लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. ये Brooklyn के Williamsburg शहर के एक अपार्टमेंट में रहती हैं और उन्होंने अपने घर में ही जंगल बसा लिया है. जी हां, इसलिए हमने कहा कि ये शहरी जंगल में रहती हैं. पेशे से पर्यावरण वैज्ञानिक और मॉडल Oakes ने अपने 1200 स्क्वायर फीट के अपार्टमेंट को फल-फूल, जड़ी-बूटी और सब्जियों के अलग-अलग पौधों से भर दिया है.

दरअसल, उन्होंने अपने घर के कोने-कोने, मसलन दीवारों और बेडरूम से लेकर बाथरूम तक को फल-फूल और पत्तियों के पौधों से सजा दिया है. उनके घर की सभी दीवारें, यहां तक कि उनका बेडरूम भी सिंचाई प्रणाली से जुड़ा हुआ है. हर जगह आपको पौधे लटके मिलेंगे. इनका घर इतना सुंदर लग रहा है, मानो ये प्रकृति की गोद में रह रही हों, जंगल के बीच रह रही हों.

आपको विश्वास नहीं हो रहा है, तो खुद देखिये इस खूबसूरत घर को…

1. या हू… चाहे कोई मुझे जंगली कहे

2. घर में प्रकृति या प्रकृति की गोद में घर?

3. आइये, इस जंगल वाले महल में आपका स्वागत है

4. हरियाली ही हरियाली

5. झूमर-सी लताएं

6. छोटी-छोटी मगर मोटी बातें

7. प्रकृति से प्यार की एक बानगी

8. कितनी प्यारी है इन पौधों की छांव

9.  बूंद-बूंद से सींच मुझे तू

10. क्या खूब हैं ये Home Products

11. जंगल को चीरती प्रकाश की किरणें

12. OMG! अनन्नास भी…

13. तो बताइये , क्या लेना पसंद करेंगे आप

14. फूल बहारों का… क्या कहना

15. जंगल में मंगल

16.तुझे फूल कहूं या…

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका