लॉकडाउन में बेजान नदी को जीवन दिया और 800 बेरोज़गार लोगों को रोज़गार, देश को ऐसे ही IAS चाहिये

Akanksha Tiwari

एक IAS अधिकारी ने लॉकडाउन का भरपूर फ़ायदा उठाया. अधिकारी ने इस दौरान न सिर्फ़ सूखी और बेजान नदी को जीवित किया, बल्कि 800 लोगों को काम भी दिया. 

thebetterindia

कहानी उत्तर प्रदेश के बाराबंकी ज़िला स्थित कल्याणी नदी की है. नदी को पुर्नजीवित करने में गांववालों ने IAS अधिकारी का पूरा साथ दिया. नतीजा आप इस तस्वीर में देख सकते हैं. दरअसल, लॉकडाउन के चलते मवैया गांव के बहुत से लोगों को घर लौटना पड़ा था. इनमें से कई ऐसे थे, जिनका रोज़गार छिन चुका था. अधिकारी ने समय के महत्व को देखते हुए एक प्रोजेक्ट के तहत कल्याणी नदी का कल्याण कर डाला. अब कल्याणी नदी का रंग-रूप सब बदल चुका है. अधिकारी द्वारा ये काम मनरेगा के अंतर्गत किया गया है. 

इस परियोजना को खंडों में विभाजित किया गया था. पहले फे़ज़ के लिये 59 लाख रुपये का बजट पास किया गया. मवैया गांव में नदी का 2.6 किलोमीटर का हिस्सा आता है. वहीं 1.5 किलोमीटर पास के हैदरगढ़ में है. बताया जा रहा है कि एक वक़्त ऐसा था. जब किसान नदी का इस्तेमाल सिंचाई के लिये करते थे. पर कुछ समय बाद नदी में लोगों ने शौच करने के साथ-साथ कचरा डालना शुरू कर दिया. यही वजह थी कि नदी धीरे-धीरे सूखती चली गई. 

thebetterindia

वहीं जब देशभर में लॉकडाउन की घोषणा की गई, तो अधिकारी को नदी साफ़ करने का मौक़ा मिल गया. इसके अलावा बेरोज़गार लोगों को रोज़गार देने का भी. डॉक्टर आदर्श सिंह ने ये कार्य महज़ 60 दिन में कर दिखाया. अब ग्रामीण भी चारो ओर नदी की स्वच्छता बनाये रखने के लिये जागरुकता फैला रहे हैं. 170 किमी लंबी कल्याणी नदी अब ख़ूबसूरत दिख रही है. 

सच कहूं तो हमारे देश को ऐसे ही अधिकारियों की आवश्यकता है. 

Life के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं