केरल के 12 साल के बच्चे ने 33 अख़बारों से बनाया ट्रेन का मॉडल, सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा जीनियस

Kratika Nigam

सोशल मीडिया का एक फ़ायदा तो है लॉकडाउन हो या नहीं आपका टैलेंट लोगों तक पहुंच ही जाएगा. जैसे केरल के त्रिशूर में रहने वाले इस 12 साल के बच्चे का पहुंच गया. दरअसल, इस बच्चे ने लॉकडाउन के दौरान अख़बारों से ट्रेन का मॉडल बनाया है. इस मॉडल को देखकर आप चौंक जाएंगे. बच्चे ने छोटी-छोटी बारीक़ियों को ध्यान में रखा है.

इस बच्चे का नाम अद्वैत कृष्णा है और ये 7वीं कक्षा का छात्र है. इसका वीडियो और दो फ़ोटो रेल मंत्रालय के ट्विटर हैंडल से शेयर की गई है. उन्होंने बताया, इस मॉडल को बच्चे ने सिर्फ़ 3 दिन में बनाया है और इसे बनाने में 33 अख़बार, 10 A4 साइज़ शीट और गोंद लगा है. वीडियो में अद्वैत को ट्रेन का मॉडल बनाते देखा जा सकता है.   

रेल मंत्रालय के अनुसार,

अद्वैत चेरपु के सीएनएन बॉयज़ हाई स्कूल का छात्र है. अब तक इस वीडियो को 46 हज़ार से ज़्यादा बार देखा जा चुका है और 1 हज़ार से ज़्यादा बार लाइक किया जा चुका है. लोग जमकर अद्वैत के टैलेंट की सराहना कर रहे हैं.

Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं