हाय-हाय पेरेंट्स की सरकारी नौकरी, बच्चों को इन 10 बातों को सहने पर मजबूर कर देती है

Kratika Nigam

सरकारी नौकरी वाला बाहुबली और बाकी गंगू तेली, ऐसा ही लोग समझते हैं. मगर कोई ये सोचता है कि जिसे वो बाहुबली बना देते हैं, उस सरकारी नौकरी की वजह से बच्चों को कितना झेलना पड़ता है. मानती हूं ज़िंदगी भर पेंशन आती है, एक कुर्सी पर बैठे-बैठे तोंद निकल आता है जिसे लोग सरकारी नौकरी का आराम समझते हैं. मगर इसके दुष्परिणाम भी होते हैं. जिनके पेरेंट्स सरकारी नौकरी में होते हैं उन बच्चों को कितनी मुसीबतें झेलनी पड़ती हैं कभी सोचा है. नहीं सोचा होगा क्योंकि सबको तो उनकी सैलेरी दिखाई देती है.

इसलिए आज मैं बताऊंगी उनका दर्द.

1. ट्रांसफ़र होने की वजह से कभी-भी टीचर के फे़वरेट नहीं बन पाते और हो भी गए तो कुछ टाइम बाद स्कूल बदल जाता है.

dailyo

2. दोस्त तो बहुत बनते हैं, लेकिन बचपन की दोस्ती वाली और सच्ची दोस्ती की कहीं कमी रह जाती है.

huffingtonpost

3. अगर पेरेंट्स में दोनों की पोस्टिंग अलग-अलग जगह हो, तो बच्चे साथ रहने को तरस जाते हैं.

giphy

4. कभी-कभी पोस्टिंग गांव या छोटे शहरों में हो जाने से पढ़ाई की बड़ी समस्या खड़ी हो जाती है.

hindustantimes

5. कई बार ऐसी जगह पोस्टिंग हो जाती है कि जहां बेसिक चीज़ें भी मिलने में मुश्किल होती है.

u4uvoice

6. जब मम्मी-पापा सरकारी नौकरी में होते हैं तो उन्हें लगता है कि बच्चे भी सरकारी नौकरी करें. इसलिए वो उनके प्राइवेट जॉब या क्रिएटिव करने की इच्छा को समझ नहीं पाते हैं.

tumblr

7. मम्मी-पापा को लगता रहता है कि बस जैसे वो पढ़ते थे हम भी सारा दिन पढ़ते रहें.

giphy

8. आधी ज़िंदगी लोगों को और जगह को समझने में ही निकल जाती है, तो किसी से कनेक्शन ही नहीं बन पाता.

tenor

9. अगर किसी ज़रूरी फ़ैमिली फ़ंक्शन या काम को प्राइवेट नौकरी में छुट्टी न मिलने की वजह से नहीं कर पाए, तो ज़िंदगी भर प्राइवेट नौकरी का ताना सुनना पड़ता है.

nbcnews

10. कई बार ऐसा होता है कि पेरेंट्स के फ़ोर्स करने पर बच्चे सरकारी नौकरी कर तो लेते हैं लेकिन उन्हें पूरी लाइफ़ इस बात का पछतावा रहता है.

crosswal

आज मुझे अपना सरकारी नौकरी न करने का डिसीज़न बिलकुल सही लगता है. भले ही इस डिसीज़न ने मुझे बचपन में बहुत डांट खिलाई है, लेकिन मेरे इस डिसीज़न ने मुझे गालियों से बचाया है.

Life से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं