41 साल बाद एक बेटे ने अपनी मां को ढूंढ निकाला और मां-बेटे के इस मिलन ने सबकी आंखें नम कर दी

Akanksha Tiwari

रियल लाइफ़ की कुछ कहानियां कभी-कभी रील लाइफ़ की कहानियों सी लगती हैं. एक ऐसा ही वाक़या बीते शनिवार भी हुआ. किस्सा तमिलनाडु का है, जहां एक शख़्स को 41 साल बाद अपनी मां से मिलने का मौका मिला. 43 वर्षीय डेविड नील्सन अपनी मां से मिलते ही रो पड़. वहीं धनलक्ष्मी से भी उसकी भावनाएं संभाली नहीं गईं और उनकी आंखों से आंसू झलक गये. मां-बेटे का ये मिलन सभी को भावुक कर देने वाला क्षण था. 

IndiaTimes

मां-बेटे के बीच इतने सालों तक क्यों रहा फ़ासला? 

घर के ख़राब हालातों की वजह से धनलक्ष्मी ने डेविड नील्सन को एक शेल्टर होम में रख दिया था. वहीं जब कुछ समय बाद वो शेल्टर होम पहुंची, तो उन्हें पता चला कि उनके बेटे को डेनमार्क के एक परिवार ने गोद ले लिया है. 1976 में आरएसआरएम अस्पताल में जन्मे डेविड नील्सन उस वक़्त दो साल के थे. 

IndiaTimes

वहीं बेटे की याद के तौर पर धनलक्ष्मी के पास उनके बेटे की वो तस्वीर थी, जो डेनमार्क से डेविड को गोद लेने वाले दंपति ने शेल्टर होम के अधिकारियों को भेजी थी. 

TOI

बेटे ने जारी की तलाश 

उम्र के एक पड़ाव पर आकर डेविड ने अपनी असली मां की तलाश करनी शुरू की. मां का पता लगाने निकले डेविड के पास सिर्फ़ एक फ़ोटो और पल्लावरम के उस शेल्टर होम का पता था, जो 1990 में ही बंद हो चुका था. डेविड लगातार अपनी मां से मिलने का प्रयास कर रहे थे और इसी प्रयास के कारण वो 39 साल में चेन्नई पहुंचे. 

2013 में डेविड ने चेन्नई के ऐक्टिविस्ट क्टिविस्ट अरुण दोहले से मिल कर अपनी मां की तलाश शुरू की. ये तलाश इतनी लंबी चली कि 6 साल बाद अब जाकर ख़त्म हुई. 

इस कहानी के बारे में सिर्फ़ यही कहेंगे कि इंतज़ार का फल सच में मीठा होता है. 

Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.  

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं