नौकरी के लिये 24 साल पहले इस शख़्स ने छोड़ दिया था गांव, लॉकडाउन उसे वापस उसके घर ले आया

Akanksha Tiwari

कोरोना वायरस के दौरान रोज़ाना नई कहानियां सामने आ रही हैं. इस दौरान एक किस्सा उत्तराखंड के एक व्यक्ति का भी सामने आया है. 43 वर्षीय प्रकाश सिंह कार्की नामक ये शख़्स 24 साल पहले अपना गांव छोड़ गुजरात चला गया था. वहीं लॉकडाउन उसे उसके घर वापस ले आया. कार्की उत्तराखंड के बागेश्वर ज़िले का रमादी गांव का रहने वाला है और बीते 18 मई वो गुजरात से अपने गांव वापस लौट आया है. 

indianexpress

कहा जा रहा है कि जब वो गांव छोड़ कर गया था, तो बच्चा था. पर जब दो दशक बाद घर लौट कर आया, तो व्यस्क हो चुका था. जिस वजह से कोई भी उसे पहचान नहीं पा रहा था. हांलाकि, बाद में उसने अपने घरवालों का नाम बताया और उसकी मां ने भी उसकी पहचान कर ली. 

hindustantimes

ग्राम प्रधान गणेश का कहना है कि पहले तो सभी उसे पहचान नहीं पा रहे थे. बाद में उसने अपने परिजनों के बारे में बताया और फ़ौरन अपनी मां को भी फ़ोन लगाया. मां के पहचान करने के बाद ये साबित हो गया कि वो शख़्स प्रकाश सिंह कार्की ही है. लॉकडाउन का धन्यवाद. कार्की का कहना है कि 1995 में उसने हाईस्कूल पास करने के बाद नौकरी करने के लिये घर छोड़ दिया था. ग़लती ये थी कि उसने ये निर्णय अपने माता-पिता को बताये बिना लिया था. जिसके लिये कार्की को बहुत अफ़सोस है. 

traveltriangle

कार्की गुजरात में एक इलेक्ट्रीशियन के रूप में काम कर रहा था. वहीं जब लॉकडाउन लगा, तो उसने घर वापस लौटने का निर्णय लिया. उसे गांव का पता याद था. इसलिये वो सफ़र पर निकल पड़ा. हांलाकि, निकलते वक़्त उसे उम्मीद बिल्कुल नहीं थी कि वो अपने घरवालों को ढूंढ पायेगा. कार्की और उसका परिवार एक-दूसरे से मिल कर काफ़ी ख़ुश हैं. 

prayoshaholidays

कार्की का कहना है कि उसने अपने माता-पिता को बहुत याद किया. अब वो अपने घरवालों के साथ ही रहेगा और कहीं नहीं जाएगा. 

चलो सुबह का भूला अगर शाम को घर आ जाए, तो उसे भूला नहीं कहते हैं. 

Life के आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं