जापान में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए मैनहोल कवर्स पर लगाए गए कार्टून कैरेक्टर और LED लाइट्स

Kratika Nigam

जापान के टोक्यो के Tokorozawa शहर में मैनहोल कवर पर कार्टून कैरेक्टर (Anime Characters) बनाए गए हैं, जिससे ये रात के अंधेरे में चमकते हैं और आते-जाते लोगों को आसानी से दिख जाते हैं. 

indianexpress

ये कवर्स Neon Genesis Evangelion और Gundam जैसी एनीमेशन सीरीज़ की डिज़ाइन के हैं. इस महीने जापानी लोकप्रिय संस्कृति पर ध्यान केंद्रित करने के लिए नवंबर में एक कॉम्प्लेक्स खोलने की तैयारी की जा रही है, जिसके चलते इस तरह के विज्ञापन किए जा रहे हैं.

स्थानीय निवासी Kotaro Kodaira ने कहा,

मैं घर वापस आकर ख़ुश हूं. अब मैं इन मैनहोल को आसानी से देख सकता हूं जिससे सड़कों पर चलना काफ़ी आसान हो गया है. 
indianexpress

IndianExpress के अनुसार, शहर के जल आतिशबाज़ी और सीवरेज विभाग ने कहा,

27 डिज़ाइनों पर लगी एलईडी लाइट को सौर ऊर्जा से संचालित बिजली से जलाया जाता है.
thestar

शहर के अधिकारियों को उम्मीद है कि मैनहोल की लाइट जिसे शाम 5 बजे से रात के 2 बजे तक जलाया जाता है, उससे रात के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी. 

Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिए Scoopwhoop हिंदी पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं