उसके दोनों हाथ नहीं हैं और वो फिर भी गाड़ी चला लेती हैं, पर अभी तक नहीं मिला ड्राइविंग लाइसेंस

Kratika Nigam

कभी हाथ में चोट लग जाए तो एक हाथ से काम करना कितना अटपटा लगता है. अटपटा तो छोड़ो काम हो ही नहीं पाता है. और एक हैं केरल के थोडुपुज्हा के करिमानूर गांव की रहने वाली जिलुमोल मैरियट थॉमस, जो बिना हाथों के गाड़ी चला लेती हैं. इनके जन्म से ही दोनों हाथ नहीं हैं. 

newindianexpress

दरअसल, जिलुमोल जन्म से ही दुर्लभ बीमारी थैलिडोमाइड सिंड्रोम से ग्रसित हैं. इसकी वजह से इनके दोनों हाथ नहीं हैं. 

New IndianExpress के अनुसार,

जिलुमोल अपने पैर से बचपन से ड्राइविंग कर रही हैं. वो पूरे एरिया में घूमती हैं और अपनी गाड़ी को बख़ूबी कंट्रोल करती हैं. इसी के चलते जिलुमोल ने 2014 में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन दिया था. 

जब उन्होंने आवेदन दिया तो RTO के अधिकारियों ने उनसे कहा,

पूरे भारत में ऐसे व्यक्ति को ढूंढ कर लाओ, जिसे हाथ न होते हुए भी ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया गया हो. अगर ऐसा होगा तो उन्हें भी जारी कर दिया जाएगा.

बस क्या था, जिलुमोल ज़रा भी हताश नहीं हुई और ऐसे व्यक्ति की खोज में निकल गई. कहते हैं दिल से ढूंढो तो भगवान तक मिल जाते हैं, तो फिर ये तो इंसान था. जिलुमोल ने उस व्यक्ति को ढूंढ निकाला, उनका नाम विवेक अग्निहोत्री है और वो देश के पहले व्यक्ति हैं, जिन्हें हाथ न होते हुए भी लाइसेंस जारी किया गया था.

timesofindia

हालांकि, जिलुमोल को तब भी लाइसेंस नहीं मिला, उन्हें 2018 में हाईकोर्ट के दरवाज़े खटखटाने पड़े. इसके बाद केंद्र सरकार ने नोड जारी कर उन्हें लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस दिया. अभी भी जिलुमोल के पास लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस ही है. अब ये राज्य सरकार का निर्णय होगा कि उन्हें पर्मानेंट ड्राइविंग लाइसेंस दिया जाए या नहीं.

उनके लाइसेंस को इसलिए रोका गया क्योंकि जब जिलुमोल ड्राइविंग टेस्ट दे रही थीं, तो RTO अधिकारियों को उनकी ड्राइविंग में कुछ कमी लगी और उनका लाइसेंस रद्द कर दिया गया. 

youtube

लाइसेंस के रद्द होने पर जिलुमोल ने कहा,

दुनिया में दो तरह के इंसान होते हैं. एक वो, जो अपनी कमज़ोरियों का बहाना बना कर हार मान लेते हैं और दूसरे वो, जो कमज़ोरियों के ख़िलाफ़ खड़े हों और सफ़ल होने की कोशिश करें. मैं दूसरी तरह की हूं.

Life से जुड़े आर्टिकल ScoopWhoop हिंदी पर पढ़ें.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं