हिम्मत और हौसले की मिसाल हैं समीर सिंह, जो सौ दिन में दौड़ कर पूरा करेंगे 10 हज़ार किमी का सफ़र

Suneel

अपनी मेहनत और लगन के भरोसे पर इंसान कभी-कभी ऐसे भी काम करने की ठान लेता है, जो एक आम आदमी की नज़र में बिलकुल असंभव होता है. ऐसे ही एक मुश्किल दिखने वाले काम को चुनौती समझ कर, उसे पूरा करने के लिए समीर सिंह निकले थे और वो आज अपनी मंजिल के बेहद करीब हैं.

मध्य प्रदेश के मंदसौर ज़िले के रहने वाले 44 साल के समीर सिंह ने 100 दिन में 10 हज़ार किमी दौड़ने का लक्ष्य रखा है. समीर अब तक 87 दिन में 6371 किमी की दूरी तय कर चुके हैं. उम्मीद है कि उनकी ये दौड़ 6 अगस्त तक पूरी हो जाएगी. समीर हर दिन सुबह 4 बजे उठते हैं और रुटीन काम के बाद दौड़ना शुरू कर देते हैं.

Ketto

समीर सिंह जब गांव में पढ़ाई कर रहे थे, उस दौरान उनके कॉलेज की बिल्डिंग गिर गई, जिसमें उनके पढ़ाई के सभी दस्तावेज नष्ट हो गए. इसके बाद समीर सिंह नौकरी की तलाश में मुम्बई चले आए, लेकिन डिग्री के अभाव में उन्हें कहीं अच्छी नौकरी नहीं मिली.

Ketto

इसके बाद समीर Running Coach बन गए और ये Coaching ही उनकी रोजी-रोटी का ज़रिया बन गई. जब समीर की ज़िन्दगी की गाड़ी पटरी पर आ गई, तो उन्होंने कुछ अलग करने की ठानी. इसके बाद समीर ने 100 दिन में 10 हज़ार किमी दौड़ने का लक्ष्य रखा. समीर ने  29 अप्रैल से दौड़ना शुरू किया है.  

Ketto

समीर की मेहनत और लगन से प्रभावित होकर फ़िल्म निर्माता वन्दना भट्टी और उनके भाई विक्रम भट्टी ने समीर के लिए फ़ेसबुक पर ‘The Faith Runner’ नाम से एक अभियान चलाया है. इस अभियान में लोग समीर सिंह को Cheer कर रहे हैं.

समीर सिंह की मेहनत अब रंग लाने वाली है. 10 हज़ार किमी की दूरी तय करते ही समीर अपना नाम रिकॉर्ड बुक में लिखवा लेगें और उनका ये रिकॉर्ड आने वाले समय में लोगों ऐसे मुश्किल काम करने की प्रेरणा देता रहेगा. हमारी शुभकामनाएं समीर के साथ हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं