सोशल डिस्टेंसिंग को फ़ॉलो करने के लिए इस दूधवाले ने निकाला तोड़ू जुगाड़, लोग कर रहे हैं तारीफ़

Kratika Nigam

अगर हम सब लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तो कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है. कई जगह लोग इसका गंभीर रूप से पालन करते हुए घरों में ही हैं. बाज़ार से लाए सामान को धोकर इस्तेमाल कर रहे हैं. कोरोना की जंग में लोग अपनी क्षमतानुसार अपना योगदान दे रहे हैं. मगर इस दूधवाले का योगदान क़ाबिल-ए-तारीफ़ है. इसने जो किया वो देखकर आप इसके जुगाड़ को सलाम करेंगे.

इस दूधवाले की तस्वीर आईएएस नितिन सागवान ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है. इस तस्वीर में दूधवाले ने कस्टमर को दूध देने के लिए तोड़ू जुगाड़ कर रखा है. वो दूध सीधे बाल्टी से निकालकर नहीं दे रहा है, बल्कि उसने बाल्टी में एक पाइप लगा रखा है और कीप की मदद से उस पाइप में दूध डालता है और कस्टमर उसे अपने बर्तन में ले लेता है.

इस जुगाड़ को ट्विटर सेना ने ख़ूब सराहा है और अपने कमाल के कमेंट दिए हैं:

इस दूधवाले के जुगाड़ को हमारा दंडवत प्रणाम है.  

Life से जुड़े आर्टिकल ScoopWhoop हिंदी पर पढ़ें.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं