‘जाको राखे साइयां मार सके ना कोई’
ये कहावत सिर्फ़ इंसानों पर ही लागू नहीं होती, बल्कि कई बार ये जानवरों के लिये भी सही साबित होती है. ये कहानी Millie नामक फ़ीमेल डॉग की है. कभी Millie भी दूसरे साधारण डॉग की तरह थी, पर आज हर किसी के लिये बेहद ख़ास है. इसकी वजह है कई संघर्षों के बाद भी उसका ज़िंदा रहना. Millie के बारे में लोगों को तब पता चला जब इसकी कहानी ITV के ‘This Morning’ शो में दिखाई गई.
आपको जानकर हैरानी होगी कि Millie गन शॉट और सड़कों पर कुत्तों के हमले से ज़िंदा बच चुकी है. हांलाकि, उसके चेहरे पर आप भयानक निशान देख सकते हैं. तमाम पीड़ा से गुजरने के बावज़ूद आज वो हमारे बीच है. इसका सारा श्रेय उसके इंसानी दोस्त Kasey Carlin को जाता है. कुत्तों द्वारा उसके चेहरे को लहुलूहान कर दिया गया था. वहीं प्लास्टिक सर्जरी के ज़रिये उसके चेहरे की हालत थोड़ी बेहतर की गई.
शो के दौरान Millie के साथ हुई यातना सुनकर सभी हौरान थे. पूरा किस्सा सुनने के बाद कई लोगों की आंखों से आंसू भी छलक आये. Millie के अलावा Carlin के पास तीन अन्य कुत्ते भी हैं. वहीं अब वो Millie को भी एक बेहतर ज़िंदगी देने की कोशिश कर रहे हैं.
आज Millie कई लोगों के लिये हीरो है और इसकी झलक इन ट्विट्स में दिख जायेगी:
कोई इतना बाहदुर कैसे हो सकता है!
Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.