छत पर पड़े पुराने और बेकार सामान में क़रीब 400 पौधे उगाकर छत पर ख़ूबसूरत गार्डन बनाया इस शख़्स ने

Kratika Nigam

गार्डनिंग करना ज़्यादातर लोगों को अच्छा लगता है. इसके लिए लोग सुंदर-सुंदर गमले भी खरीदते हैं. मगर तेलंगाना के विकाराबाद में रहने वाले मोहम्मद मोइज़ ऐसा नहीं करते. उन्होने अपना पूरा गार्डन ‘बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट’ थीम पर बनाया है. मोहम्मद के पूरे परिवार को गार्डनिंग का शौक़ है और सभी उनका बख़ूबी साथ देते हैं.

‘बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट’ थीम में मोहम्मद ने ज़्यादातर पेड़ों को घर की ख़राब चीज़ों में लगाया हुआ है, जैसे मिक्सी, हेलमेट, खाली डिब्बा वगैरह-वगैरह. मोहम्मद के गार्डन में क़रीब 400 पेड़-पौधे हैं. उनका गार्डन घर की छत में बना है. मोहम्मद को गार्डनिंग करके बहुत सुकून मिलता है और उनके परिवार वाले भी पेड़-पौधों के साथ अपना समय बिताते हैं.

मोहम्मद ने The Better India को बताया,

इस गार्डन को बनाते समय हमने तय किया था कि हम किसी भी तरह का रसायन नहीं इस्तेमाल करेंगे. फिर हमने इस गार्डन को ‘बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट’ थीम पर बनाने का निर्णय लिया. हमारे कुछ ही गमले हैं, बाकि सब घर की पुरानी और ख़राब चीज़ें हैं. हमें देखकर आस-पड़ोस के लोग भी गार्डनिंग करने के लिए प्रेरित हुए हैं.   

मोहम्मद के लिए सबसे ख़ुशी की बात ये थी कि जब उनके गार्डन की सराहना रेवेन्यु डेवलपमेंट ऑफ़िसर और म्युनिसिपल ऑफ़िसर ने की थी.

Life से जुड़े आर्टिकल ScoopWhoop हिंदी पर पढ़ें.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं