लॉकडाउन में फंसी 70 साल की मां का बेटे के आगे छलका दर्द कहा, ‘मुझे घर पहुंचा दे बस’

Kratika Nigam

आंसुओं से भरी आंखें और उम्मीद से बस को देखती राजी देवी ने अपने बेटे साहब लाल की ओर देखते हुए कहा, बस अब उन्हें घर जाना है. वो अब बड़े शहर में कभी नहीं आएंगी.

freepressjournal

मगर बसों का हाल ये है कि जो पहला आया सीट उसकी. इसके चलते राजी देवी और उनके परिवार को एक भी सीट नहीं मिल सकी. परिवार में राजी देवी, साहब लाल, उसकी पत्नी और दो बच्चे, उसका भतीजा और उसकी पत्नी हैं. ये सभी लोग और अन्य लोग गुड़गांव के सेक्टर 9A के कम्युनिटी सेंटर में बसों का इंतज़ार कर रहे हैं, जो इन्हें उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर तक ले जाएगी.  

70 साल की राजी देवी कुछ महीनों पहले गुड़गांव अपने बेटे के साथ आई थीं, यहां उनका बेटा एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करता है, लेकिन अब लॉकडाउन के चलते काम नहीं है. शहर की आपाधापी से परेशान राजी देवी बस अपने घर लौटना चाहती हैं. सभी सदस्य भदोही के रहने वाले हैं. 

twitter

राजी देवी ने कहा,

वो पहली बार अपने गांव से बाहर आई हैं. उन्होंने अपनी स्थानीय भाषा में बेटे से कहा, ‘बेटुआ अब हम कभी नहीं आईं, तू बेशक़ हमका कांधा देन भी मत आइये. हमका नहीं देखना शहर. 
rediff

लाल ने कहा, 

हम सभी अपने गांव भदोही के दारा पट्टी पैदल ही चले जाते, जो 850 किलोमीटर दूर है. मगर मां इतनी लंबी यात्रा नहीं कर सकतीं. इसलिए हमने पैदल जाने की कोशिश नहीं की. अब देखते हैं हम कैसे पहुंचेंगे अपने गांव?

Life से जुड़े आर्टिकल ScoopWhoop हिंदी पर पढ़ें.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं