कैब ड्राइवर्स के साथ मेरा ये बात-चीत भरा सफ़र, उनके प्रति आपका नज़रिया बदल देगा

Kratika Nigam

मुझे मेरे ऑफ़िस में क़रीब डेढ़ साल होने वाले हैं और इन डेढ़ सालों में मैंने न जाने कितनी कैब, बस, मेट्रो और ऑटो में सफ़र किया है. जैसा मैंने आपको पिछले आर्टिकल में बताया था कि बस न आने की वजह से मैं कैब में ही जाती हूं तो आजकल और अगर पहले के भी कुछ दिन जोड़ लो तो शायद कैब का सफ़र ज़्यादा निकलेगा.

imdb

इस सफ़र के दौरान मैं कई कैब ड्राइवर्स से मिली हूं. कभी-कभी रात में लेट हो जाता है घर जाने में तो भी कैब ही बुलाती हूं. यक़ीन मानिएगा आज तक इन डेढ़ सालों में मुझे कोई भी ऐसा कैब ड्राइवर नहीं मिला जिसने मुझसे ग़लत तरीके से बात की हो या उसके बात करने के तरीके से मुझे कोई भी असहजता हुई हो.

indiatvnews

सबने मुझसे बहुत ही सलीके से बात की. अगर कभी थोड़ा आगे-पीछे भी छोड़ना पड़ा तो छोड़ दिया. एक ड्राइवर का क़िस्सा बताती हूं. मैंने ऑफ़िस के लिए कैब बुलाई, मैं कैब में बैठी और इयरफो़न लगाकर गाने सुनने लगी. तभी मेरी और कैब ड्राइवर की कुछ बात-चीत शुरू हुई और उसने मुझे अपने बारे में सबकुछ बताना शुरू कर दिया. उसने बताया कि मैडम मेरे भाई की शादी हो गई थी उसकी डेथ हो गई और फिर मेरी भाभी की शादी मुझसे करा दी गई. आज हम बहुत ख़ुश हैं और मेरे भाई और भाभी का एक बेटा था वो भी मुझे अपने पापा से कम नहीं समझता. 

bollyworm

एक पल को मुझे लगा कि मैं इसके घर की थोड़ी ही हूं जो ये सब कुछ मुझे बता रहा है. फिर मुझे लगा कि कुछ एहसास हुआ होगा कि मैं इसकी बातों को सुनूंगी शायद इसलिए मुझे बताने लगा. इसके बाद मेरा ऑफ़िस आ गया और मैं कैब से उतरने लगी तो उसने मुझे थैंक्यू बोला वो इसलिए क्योंकि मैंने उसकी बातें ध्यान से सुनीं.

thebalancecareers

ऐसे ही एक बार मुझे एक ड्राइवर मिला. उसने बताया कि वो फ़ैमिली वाला है और बच्चों को अच्छी जगह पढ़ाने के लिए वो कैब के बाद मेंहदी लगाने का और भी कई छोटे-छोटे काम करता है. ऐसे क़िस्से तो बहुत हैं. पर इनकी बातें ये सोचने पर मजबूर कर देती हैं कि मुझे ही क्यों ऐसे ड्राइवर मिलते हैं?

thehindubusinessline

ऐसा शायद इसलिए होगा क्योंकि मैं इनकी बात को अपने शब्दों में पिरोकर आप तक पहुंचा सकती हूं और आपको इस बात को सोचने पर मजबूर कर सकती हूं कि इस दुनिया में अभी ऐसे लोग बचे हैं जो लोगों के साथ अच्छा करते है.

bu

आज ये क़िस्से मैं आप तक इसलिए लाई क्योंकि मुझे जब भी किसी ने बताया तो यही बताया कि उस ड्राइवर ने ऐसा कर दिया. वो मुझे ऐसे घूर रहा था, वो मुझसे ऐसे बातें कर रहा था. मैं मानती हूं आपको ऐसे लोगो मिले होंगे, लेकिन हर सिक्के के दो पहलू होते हैं. इसी तरह हर तरह के इंसान भी इस दुनिया में होते हैं. 

Life से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं