पापा की वो 4 घंटे वाली डेडलाइन के बावजूद भी मेरी वो पहली क्रिसमस पार्टी आज भी ख़ास है

Kratika Nigam

क्रिसमस पार्टी का अनुभव लिख रही हूं. वो इसलिए शायद आज मुझे क्रिसमस पार्टी के बारे में पता है, सीक्रेट सैंटा पता है. इस दिन क्रिश्चियन कैसे सेलिब्रेट करते हैं वो भी पता है? मगर एक वक़्त था, जब ये सब कुछ नया था. उस वक़्त मैं कानपुर में रहती थी और स्कूल में थी, उम्र कुछ 14 से 15 साल रही होगी. मिडिल क्लास परिवार से हूं तो क्रिसमस और न्यू इयर के बारे में अपने घर में किसी में कभी इतना उत्साह देखा ही नहीं. और 98, 99 के उस दौर में इन पार्टियों का ज़्यादा ज़िक्र होता भी नहीं था. इसलिए कभी मेरा दिमाग़ उधर गया भी नहीं मेरे लिए भी ये दिन बस आम दिन जैसा ही था. 

pexels

मगर उस साल पता नहीं क्यों क्रिसमस पार्टी पर जाने का मन हो रहा था. शायद कोचिंग और स्कूल में दोस्तों की कानाफ़ूसी ने मन में वो इच्छा जगाई थी. जिस इच्छा ने मुझे कई दिनों तक सोने नहीं दिया क्योंकि पार्टी में जाने की परमिशन पापा से जो लेनी थी. कुछ दिन बाद 25 दिसंबर का दिन आ गया, तब तक भी मैंने परमिशन नहीं ली थी. मेरी एक दोस्त मेरे घर आती थी उसने मुझसे पूछा तूने पापा से परमिशन ले ली है न पार्टी में चलने की? मैंने बोल दिया अभी तो नहीं. उसने मुझे 4 बजे तक का टाइम दिया और चली गई. उसके जाने के बाद जैसे-तैसे हिम्मत जुटा कर मम्मी के पास गई, क्योंकि इस 25 दिसंबर को बाकी जैसा नहीं जाने देना चाहती थी. 

spectrumdisco-dj

पढ़ने में बहुत अच्छी नहीं थी, लेकिन पापा की कसौटी पर खरी उतरती थी तो मम्मी से सोर्स लगवाया और फिर पापा के फ़ैसले का इंतज़ार करने लगी. उस दिन घड़ी कुछ तेज़ ही भाग रही थी. मम्मी पापा से पूछकर आईं तो उनका मुंह कुछ उतरा था मैं समझ गई पापा ने परमिशन नहीं दी. फिर मुझे बोलती हैं कि वो वाली ड्रेस पहनकर जाना अच्छी लगोगी. तभी एक दम से मेरी आंखों में आंसू आ गए ख़ुशी के. तब मुझे समझ आया कि मम्मी मुझसे मज़ाक कर रही थीं. मैंने वही वाली ड्रेस पहनी और ऐसे लग रहा था जैसे मैं जंग के लिए तैयार हो रही थी. घर से निकल ही रही थी तभी पापा बोले 8 बजे तक घर में आ जाना.

billstainton

मुझे तो बस उस सपनों की दुनिया में जाना था जिसके बारे में सिर्फ़ सुना था. मैंने हां की और निकल गई. पार्टी के लिए कुछ ज़्यादा पैसे तो मिले नहीं थे, लेकिन जिस कॉलेज में पार्टी थी वहां एंट्री फ़्री थी, ये मुझे दोस्तों ने पहले ही बता दिया था. फ़्री एंट्री सुनकर ही वहां जाने की इच्छा जगी थी क्योंकि मम्मी-पापा इन सबके लिए पैसे देने से अच्छा घर में पढ़ना समझते थे. इसलिए ऐसे म्यूज़िकल और गेम्स प्रोग्राम के लिए तो वो पैसे कभी नहीं देते.

unsplash

मगर सारे सपने सच हो रहे थे, पापा ने परमिशन दे दी थी, फिर एंट्री मिल गई थी और सबसे अच्छी बात कि मैं वहां पर थी. वेन्यू पर पहुंची तो मेरे सामने एक सजा-धजा सा स्टेज था, जिसपर एक लड़का और लड़की गेम्स खिला रहे थे. साथ ही म्यूज़िक बज रहा था जिसपर डांस कर रहे थे और उस भीड़ में सबकी नज़रें जिस पर टिकी थीं वो रेड कपड़े और सफ़ेद दाढ़ी में सुंदर सा गोल-मटोल सैंटा था, जिसे मैंने इतनी उम्र में पहली बार देखा था. वो सबको टॉफ़ी दे रहा था उसने मुझे भी टॉफ़ी दी. मैंने पहली बार क्रिसमस केक खाया था. वो टॉफ़ी और केक बहुत यादगार था क्योंकि उसकी मिठास में मेरे सारे सपने सच हुए थे. 

partycharactersforkids

उस दिन पापा की वो डेडलाइन से भी मैं परेशान नहीं थी. ज़िंदगी के वो 4 घंटे आज भी याद हैं. आज कितनी ही बड़ी-बड़ी पार्टी कर ली हैं, लेकिन वो डेडलाइन वाले 4 घंटे मेरे ज़िंदगी के बहुत अहम् और यादगार रहेंगे. वो पार्टी का अनुभव हर पार्टी से अलग और ख़ास रहेगा. 

Life से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं