भीड़-भाड़ के बीच वो अचानक से गंगा किनारे जाकर बैठना, मन में ज़िंदगी भर का सुकून दे गया

Kratika Nigam

ज़िंदगी की भाग-दौड़ में जब रुको तो लगता है कि सबकुछ है, लेकिन सुकून नहीं है. मगर कभी-कभी कुछ छोटी सी बात भी मन को शांति दे जाती है. मैं रोज़ ट्रैवल की कहानियां लिखती हूं और लोगों से बात करते-करते पता चलता है कि कैसे छोटा सा एहसास भी मन में उठ रहे तुफ़ान को रोक देता है. ऐसी ही एक कहानी आज आपको बताऊंगी.

thewisemarketer

दरअसल, मेरी सीनियर गईं तो किसी और जगह थीं, लेकिन अपनी गाड़ी होने का फ़ायदा तो होता ही है तो उन्होंने भी उठाया. मसूरी से उन्हें सीधे दिल्ली आना था, लेकिन अपनी गाड़ी थी तो स्टेयरिंग दिल्ली के रास्ते की जगह हरिद्वार के रास्ते पर घुमा दिया. हालांकि, उस ट्रिप की कोई तैयारी नहीं थी फिर भी वो लोग चले गए. वहां पहुंचकर जैसे-तैसे उन्होंने एक धर्मशाला ढूंढी. वहां रात में रुके धर्मशाला अच्छी नहीं थी, लेकिन उसकी खिड़की से सीधे हर की पौड़ी का वो बीचों-बीच वाला टॉवर दिखता था.

choozuworld

उस दिन तो सब सो गए. अगले दिन खाने की तलब लगी तो सब स्वादिष्ट खाने की तलाश में निकले. कहते हैं न ढूंढने से तो भगवान भी मिल जाते हैं और फिर जब भगवान के ही घर में हो तो जो मांगोगे वो तो ज़रूर मिलेगा. उन्हें कुछ खाने को मिल गया. फिर सबलोग अपने रूम पर आ गए. उन्हें खिड़की से गंगा जी की लहरें इतनी अच्छी लगीं कि वो लोग वहीं बैठ गए जाकर.

traveltriangle

रात के क़रीब डेढ़ बज रहे थे और वो अपने फ़्रेंड्स के साथ गंगा जी के किनारे पर बैठी थीं. चारों-तरफ़ सन्नाटे के बीच गंगा जी की लहरों की आवाज़ बहुत ही दिल छूने वाली थी. जैसे-जैसे लहरें उठ रही थीं अंदर का शोर शांत हो रहा था. उन्हें ऐसा लग रहा था कि वो पूरी रात वहीं बैठी रहीं. वहां से जाने का मन ही नहीं हो रहा था. फिर उन्होंने मन को मनाया और वहां से उठकर अपने रूम पर चली गईं क्योंकि सुबह उनकी ट्रेन थीं.

holidaymine

भले ही वो वहां पर थोड़ी देर बैठी थीं, लेकिन शोर-शराबे वाले शहर दिल्ली में रहने के लिए वो कुछ देर की शांति किसी दवाई से कम नहीं थी. आज भी ये यादें इस शहर की आवाज़ों के बीच उनके मन को शांत कर देती हैं.

Life से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं