काश… उस दिन मुझे एक यू-टर्न मिल जाता, तो मेरा आधे घंटे का सफ़र एक घंटे का न होता

Kratika Nigam

ऑफ़िस से निकलने के बाद बस स्टैंड पर पहुंची. मेरी 7:30 बजे वाली बस निकल गई थी, तो अगली बस फिर 8 बजे ही आती है, लेकिन बस जब 8:30 बजे तक भी नहीं आई तो मैंने सोचा थोड़ा देर इंतज़ार करके कैब कर लूंगी. एक तो रात हो रही थी ऊपर से ये ठंड.

तभी घर से फ़ोन आया और उन्होंने पूछा कहां हो? तो मैंने बता दिया अपने स्टैंड पर ही हूं. वो घबरा रहे थे कि इतनी रात हो रही है तो उन्होंने कहा कैब कर लो. उनके बताए अनुसार मैंने कैब कर ली. मेरी कैब 5 मिनट में आ भी गई. जैसे ही बैठी तसल्ली की सांस ली और लगा अब 9:15 से 9:30 बजे के बीच में तो घर पहुंच ही जाऊंगी.

मगर जब किस्मत ख़राब हो तो कुछ अच्छा कहां से हो सकता है. मैं कैब में थी घर से फ़ोन आ गया मैं बात करने में बिज़ी हो गई क्योंकि कैब ड्राइवर्स के पास मैप होता है जिससे वो हमें लेकर जाते हैं. मैं अपनी बातों में बिज़ी थी, उतने में ही कैब ड्राइवर ने गाड़ी महिपालपुर के पास नए वाले अंडरपास में घुसा दी.

indianexpress

मैंने अपना फ़ोन काटा और उनको बोला अंडरपास से नहीं लेनी थी, ऊपर से लेनी थी. तो वो बोले कि मैप तो यही दिखा रहा है. अच्छा उस रास्ते से एक-दो बार ही गई हूं वो भी अपनी फ़्रेंड के घर तो ये याद नहीं था कि कोई यू-टर्न है या नहीं. मेरी कैब चली जा रही थी. तब मैंने उनसे पूछा कि कोई यू-टर्न नहीं है क्या जिससे हम महिपालपुर वाले फ़्लाईओवर पर आ जाएं.

shutterstock

ड्राइवर ने बताया नहीं है. तब मुझे बहुत गुस्सा आया क्योंकि मेरा 30 से 45 मिनट का रास्ता अब 1 घंटे का हो चुका था. तब मैंने उनसे कहा कि आप ऊपर से ले लेते तो मुझे इतनी लेट नहीं होती. उनका वही पुराना जवाब मैप में यही दिखा रहा था. तो इसका मतलब है कि ये जो कैब के मैप होते हैं उन्हें पास का रास्ता नहीं पता होता है क्या?

youthkiawaaz

एक तो भूख भी बहुत लग रही थी दूसरा लेट हो रही थी. उस दिन इतना गुस्सा आया न कि बस यही सोचती रही कि काश, एक यू-टर्न होता तो आज मेरा सफ़र इतना लंबा नहीं होता.

अगर ऐसे ही किसी यू-टर्न की वजह से आपका भी समय बर्बाद हुआ है तो हमसे कमेंट बॉक्स में शेयर ज़रूर करिएगा. 

Life से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.

Illustrated By: Aprajita Mishra

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं