ये वो नागासाकी है, जिसे परमाणु हमले ने नेस्तनाबूत कर दिया, पर उसके मजबूत इरादों को नहीं तोड़ पाया

Shankar

तस्वीरें भले ही क्षण विशेष का दर्शन होती हैं, लेकिन एक-एक तस्वीर में पूरी कहानी का मर्म छुपा होता है. जापानी शहर नागासाकी की तस्वीरों में कुछ ऐसा ही मर्म छुपा है. अमेरिका ने जापानी हमले का जिस तरह से बदला लिया था, उससे न सिर्फ़ जापान दहल उठा था, बल्कि पूरी दुनिया में खलबली मच गई थी.

नागासाकी को जापान का सबसे चहल-पहल वाला बंदरगाह माना जाता था. लेकिन ‘फैट मैन’ नामक अमेरिकी परमाणु हमले ने इस शहर को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया. 1 अगस्त 1945 को हुए इस परमाणु हमले में कुछ सेकंड के भीतर ही लगभग 35,000 लोगों की मौत हो गई थी. तबाही के उस खौफ़नाक मंज़र का अंदाज़ा आप इस तस्वीर से लगा सकते हैं.

भले ही इस हमले ने तबाही मचाई, लेकिन वहां के निवासियों के मजबूत इरादों को तोड़ नहीं पाया. वहां के निवासियों ने हिम्मत नहीं हारी और तबाही की राख पर अपने शहर को फिर से बसाया. शायद यही वजह है कि जापानियों के स्पिरिट को आज दुनिया सलाम करती है.

एक इंस्टाग्राम यूज़र Noonchii ने अपने शहर की खूबसूरत दृश्य को अपने कैमरे में कैद कर उसे अपलोड किया है. इस तस्वीर से साबित होता है कि यह शहर तबाही से कोसों दूर एक विकसित शहर के रूप में दिख रहा है. विश्वास ही नहीं होगा कि ये वही शहर जो कभी कब्रगाह बन गया था.

तस्वीरों में देखिये खूबसूरत नागासाकी को…

नागासाकी में आशा और शांति के लिए मनाये जाने वाले उत्सव की तस्वीर.

ये खेत और मैदान भविष्य की गीगीत गा रही हैं.

रंग-बिरंगी रातें.

खूबसूरत वादियां.

ये विकास की गाथा गाती नागासाकी ये हसीन रातें…

सुकून की झलक.

सच कहूं तो नागासाकी पूरी दुनिया के लिए एक बेहतर उदाहरण है. ये दिखाता है कि कैसे कोई शहर बर्बादी से विकास की पथ पर इतनी जल्दी लौट सकता है. सच कहूं तो ये पूरी दुनिया में विकास के लिए मिसाल है.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं