मानसिक रूप से बीमार बुज़ुर्गों को अच्छा माहौल देने के लिए इस नर्सिंग होम को घर जैसा बनाया गया है

Akanksha Tiwari

हम सभी के मन में हॉस्पिटल को लेकर एक छवि बनी हुई है. ऐसी छवि, जिसके दिमाग़ में आते ही दिमाग़ ख़राब हो जाता है. हांलाकि, Ohio में एक नर्सिंग होम ऐसा भी है, जिसे देख कर कई ग़लतफ़हमियां दूर हो जाएंगी. 

facebook

अब ये देखिये. ये प्रॉपर्टी किसी घर सी दिखाई दे रही है, पर असल में ये घर नहीं, बल्कि नर्सिंग होम है. इस नर्सिंग होम में मानसिक रूप से बीमार बुज़ुर्गों का इलाज किया जाता है. 

facebook

नर्सिंग होम का नाम Lantern है, जो आपको किसी ख़ूबसूरत घर से कम नहीं लगेगा. इसका कॉन्सेप्ट इसलिये ऐसा है, ताकि यहां आने वाले बुज़ुर्गों को अलग माहौल मिल सके. वो सारी परेशानियों से दूर सिर्फ़ और सिर्फ़ अपनी याददाश्त पर फ़ोकस कर सकें. 

facebook

Lantern के CEO Jean Makesh का कहना है कि इसके ज़रिये वो सिर्फ़ दर्द को दिखाना चाहते थे. 

facebook

नर्सिंग होम में आने वाले बुज़ुर्गों की अच्छे से देखभाल की जाती है. यहां काम करने वाले कर्मिचारियों और डॉक्टर्स का एक ही मक़सद है कि बुज़ुर्गों की सेवा करने के साथ-साथ उन्हें स्वस्थ माहौल मुहैया कराना. 

facebook

वैसे Makesh का ये भी मानना है कि मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिये बुज़ुर्गों का अच्छे वातावरण में रहना ज़रूरी है. इसके साथ ही परिवार को भी उन पर ध्यान देने की ज़रूरत है. 

facebook

हम तो यही कहेंगे कि घर के बुज़ुर्गों के लिये समय निकालिये, ताकि उन्हें मेंटल हॉस्पिटल जाने की ज़रूरत ही न पड़े और हां नर्सिंग होम की क्रिएटिविटी के सीईओ की तारीफ़ बनती है. 

facebook

Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं