बर्फ़बारी की वजह से बंद था Zoo, जब वर्कर ने झांककर जानवरों को देखा, तो नज़ारा काफ़ी दिलचस्प था

Shankar

अमेरिका के Oregon Zoo को अत्यधिक बर्फ़बारी की वजह से बंद कर दिया गया था. ज़ू प्रशासन को लगा कि बर्फ़बारी की वजह से जानवर और पक्षी अपने आशियानों से बाहर नहीं निकलेंगे और लोगों का आना व्यर्थ हो जाएगा. मगर चिड़ियाघर के एक वर्कर ने देखना चाहा कि बर्फ़बारी के कारण बंद कर दिये गये चिड़ियाघऱ में असल में जानवर कर क्या रहे हैं? वर्कर ने जो देखा, वो उसकी उम्मीदों के उलट था. जब वर्कर जांच करने गया तो, वहां के नज़ारों को देखकर वो हैरान रह गया.

दरअसल, चिड़ियाघर में मौजूद जानवर बर्फ़ के साथ खेल रहे थे, मस्ती कर रहे थे. सभी मस्ती के नशे में झूम रहे थे.

जानवरों की प्रतिक्रिया ऐसी थी, मानो उनके लिए बर्फ़ ही सबकुछ है.

यह बर्फ़ इन जानवरों के लिए कितनी मज़ेदार थी, आप इस वीडियो में देख सकते हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं